



मंडलायुक्त और डीएम ने मतदान केन्द्र का किया निरीक्षण
मनीष मिश्रा/ बाबा न्यूज
खेरागढ़। लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में होने वाले मतदान के लिए चुनाव आयोग समय पर सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए सरगर्मी से जुटा हुआ है। सोमवार को फतेहपुर सीकरी लोकसभा की खेरागढ़ विधानसभा अंतर्गत मतदान केंद्रों का तैयारियों का निरीक्षण करने आगरा मंडलायुक्त और डीएम पहुंचे। इस दौरान उन्होंने तैयारियों का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।
थाना सैंया क्षेत्र के सर्वाधिक सात मतदेय स्थल राजस्थान सीमा पर होने के कारण मंडलायुक्त आगरा रितु माहेश्वरी और जिलाधिकारी भानु चन्द गोस्वामी ने अधीनस्थों के साथ सैंया स्थित कंपोजिट विद्यालय पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने मतदान केन्द्र का बारीकी से निरीक्षण करते हुए सभी व्यवस्थाएं देखी। मंडलायुक्त ने मतदान कर्मियों और मतदान शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए लगाए जाने वाले पुलिस जवानों के ठहरने के लिए सभी मूलभूत सुविधाओं को समय से दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने पुलिस को राजस्थान की सीमा लगी होने के कारण कड़ी सतर्कता बरतने के सख्त निर्देश दिए। निरीक्षण के दोरान पुलिस उपायुक्त पश्चिमी जोन सोनम कुमार, एसडीएम खेरागढ़ संदीप कुमार, एसीपी सैंया देवेश कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।