



आरबीएस टेक्निकल कैंपस में कार्यशाला का आयोजन
बाबा न्यूज
आगरा। राजा बलवन्त सिंह इंजीनियरिंग टैक्निकल कैंपस, बिचपुरी के कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग विभाग में इथल हैकिंग विषय पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम के आरम्भ में विभागाध्यक्ष डा. बीके सिंह ने कार्यशाला के विभिन्न सत्रों के दौरान होने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। इस क्रम में उन्होंने अतिथि व प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए बताया कि नेटवर्किंग एंड इथेल हैकिंग की विश्व में दिनोदिन स्वीकार्यता बढ़ती जा रही है। उन्होने कहा कि नेटवर्किंग एंड साइबर सिक्योरिटी में विशेषज्ञता राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के विजनिस ओरगनाइजेसन में रोजगार प्राप्त करने में मददगार होती है। उन्होंने विभाग में नेटवर्किंग एंड साइबर सिक्योरिटी से सबंधित तकनीकि में हो रहे शोध एवं प्रोजेक्ट कार्यों के बारे में जानकारी दी।
विषय विशेषज्ञ एवं मुख्यवक्ता शन्तु पुरकेत, निदेशक नेटकैम्प प्रा. लिमिटेड के उपयोग में आने वाले विभिन्न टूल्स जिनमें मुख्यत: राउटर, स्विच,हब, ब्रिज आदि के बारे में छात्रो को अवगत कराया। इसी कम में उन्होने बताया कि कैसे नेटवर्किं ग के द्वारा दो यंत्रों को आपस में जोड़कर सूचना का आदान प्रदान संम्भव हो पाया। उन्होंने हैकिंग पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के तकनीकी युग में साइबर फ्राड
दिनो दिन बढ़ते जा रहे हैं हमे उनसे सावधान एवं सचेत रहने की आवश्यकता है। तत्पश्चात उन्होंने से आदि विषयों की जानकारी दी।
निदेशक (वित्त एवम प्रशासन) डॉ. पंकज गुप्ता ने बताया कि विगत कुछ वर्षों में नेटवर्किंग एंड एथिकल हैकिंग के क्षेत्र में एक कांति पैदा की है। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्यशालाओं से प्राप्त ज्ञान से छात्रो का बहुमुखी विकास होगा एवं उनकी कार्य कुशलता में वृद्धि होगी जो उनके पेशेवर जीवन को सफल बनाने में योगदान करेगी।
संस्थान के निदेशक डा. बीएस कुशवाह ने कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएं संस्थान मे लगातार आयोजित हो रही है। जिससे छात्रो को नवीनतम तकनीक को जानने एवं उसका इस्तेमाल करने का अवसर प्राप्त होता है। निदेशक ने नेटवर्किंग एंड एथिकल हैकिंग की उपयोगिता के बारे में बताते हुए छात्रो से कहा कि इस तकनीक को इस्तेमाल करते हुए उच्चस्तरीय प्रोजेक्ट का निर्माण कर विभिन्न स्थानो पर पदर्शित करें।
कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. लवकुश शर्मा, इंजी अमन सिंह, रामगोपाल शर्मा, आलोक सिंह, डॉ. रोहित शर्मा, इंजी अंशुल सिंह, गोरव सिंह, आस्था मिश्रा, मीडिया प्रभारी डॉ. आशीष शुक्ला आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।