



Baba news
आगरा। हेमा फाउंडेशन के द्वारा तीन फरवरी को हेम संपर्क गेम क्विज़ प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल, दयालबाग, आगरा में आयोजित किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि हेमा फाउंडेशन के अध्यक्ष व प्रबंध न्यासी महेंद्र काबरा व विशिष्ट अतिथि डॉ. चीनू अग्रवाल (हेमा फाउंडेशन की ट्रस्टी व रिसर्च हैड) तथा शिप्रा काबरा (ट्रस्टी) थी।कार्यक्रम का शुभारंभ, मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता, प्राचार्य के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।* पुरस्कार वितरण समारोह में प्रतियोगिता में विजेता रहे प्रतिभागियों को सम्मानित कर पुरस्कृत किया गया।
यह रहे प्रतियोगिता में विजेता
छात्र छात्राएँ
लैपटॉप : वरादा शर्मा। मिक्सर जूसर
आध्या रोहतगी। हैडफोन : रोहन अग्रवाल, खुशबू चौहान, सार्थक गोयल, राहुल कुमार। ब्लूटूथ स्पीकर : विहानी धमीजा, मयंक त्रिवेदी, आर्यन शर्मा।
प्रैस: चित्रांश तोमर, श्रेय अग्रवाल, आयुष विज, खुशी अग्रवाल, शिविका अग्रवाल, प्रतीति सत्संगी, कात्यायनी गोयल, देवांशी सिंह, अंकिता सिंह ।
शिक्षक
हैडफोन: रश्मि गाँधी। ब्लूटूथ स्पीकर:
चाँदनी अरोड़ा, गीता चतुर्वेदी।
प्रैस: सोनू पोद्दार, प्रीति डेंबला, सुनीत कौर, अभिनव वशिष्ट।
इसके अतिरिक्त एम.डी.जैन इंटर कॉलेज के निम्न छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया। ब्लूटूथ स्पीकर : आर्यन कुमार । प्रैस : आरव वर्मा, देव गौतम, गणेश शर्मा, देव पचोरी।
*मुख्य अतिथि महेंद्र काबरा* ने सभी विजेताओं को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्हें बेहतर भविष्य हेतु कठिन परिश्रम करने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर डॉ. चीनू अग्रवाल* के द्वारा नैतिक मूल्यों पर छात्रों से संवाद किया गया, जिसके माध्यम से विद्यार्थियों ने नैतिक मूल्यों के महत्व को आत्मसात किया ।
मातृ दिवस पर छात्रा श्रुति चंद्रा तथा मुस्कान के द्वारा मनोरम कविता प्रस्तुत की गई। हेमा फाउंडेशन की कार्यशालाओं तथा प्रतियोगिताओं के विषय में विद्यार्थियों ने अपने अनुभवों को साझा किया और बताया कि इन कार्यशालाओं के माध्यम से वे नैतिक मूल्यों को आसानी से समझने एवं आत्मसात करने में सक्षम होते हैं। विद्यालय के प्राचार्य अरविंद श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने यह बताते हुए अपार हर्ष व्यक्त किया कि प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल पूरे पेन इंडिया में दूसरा ऐसा विद्यालय है, जिसे 25 पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बच्चों को मातृ दिवस की शुभकामनाएंँ दीं।
कार्यक्रम का संचालन वरादा शर्मा, खुशबू चौहान व जिया छावड़ा के द्वारा किया गया।