



मेले में सामाजिक धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे
अतिथियों के स्वागत के लिए स्वागत समिति का किया गया गठन
बाबा न्यूज
आगरा। जय झूलेलाल मेला समिति की ओर से चतुर्थ विशाल सिंधी मेले का आयोजन कोठी मीना बाजार मैदान में किया जा रहा है। 12 और 13 मई को आयोजित विशाल मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम, सिंधी खान पान के स्टॉल के साथ रॉकस्टार शुभम, एंकर मोहित शेवानी, सिंगर विजय वाधवा,आर्टिस्ट किशोर अशरा ,सिंगर नेहा उदासी की मधुर आवाज सिंधी भाषा को प्रोत्साहित करने के साथ सिंधियत को बढ़ावा देगी। मेला स्थल कोठी मीना बाजार पर आयोजकों के साथ सिंधी समाज के लोगों ने मेले की तैयारी और व्यवस्थाओं को देखा। इस मौके पर आयोजन समिति के पदाधिकारी को स्वागत सुरक्षा और पार्किंग जैसी व्यवस्थाओं के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई।
मेला व्यवस्था प्रमुख हेमंत भोजवानी ने बताया सिंधी समाज के इस मेले में सिंधी कला, संस्कृति और खान-पान के अनूठे संगम के साथ बच्चों के लिए झूले आकर्षण का केंद्र होंगे। तो वहीं दूसरी तरफ माता वैष्णो देवी की झांकी संत दरबार और सिंधी गीत नृत्य उत्सव युवा पीढ़ी को समाज की संस्कृति से रूबरू कराएगी। मेला संयोजक सुरेश सीतलानी ने कहा मेले में सिंधी व्यंजनों की महक बिखेरते पारंपरिक पकवानों के साथ सिंधी परिधानों की स्टॉल आकर्षण का केंद्र होगी।
आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष जयप्रकाश धर्मानी ने बताया दो दिवसीय मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकियां, झूले और खानपान की स्टाल लगाई गई है। 12 मई को शाम 6:00 बजे मेला शुभारंभ के साथ रॉकस्टार शुभम की लाइव परफॉर्मेंस एंकर मोहित सेवानी, सिंगर विजय वाधवा, सिंगर नेहा उदासी की लाइव परफॉर्मेंस सुनने को मिलेगी।
*मां वैष्णो देवी की गुफा के साथ सजेगा संत दरबार*
मेले में माता वैष्णो देवी की इको फ्रेंडली गुफा आकर्षण का केंद्र होगी। संत दरबार के साथ देवलोक के दर्शन ,गोवर्धन पर्वत की झांकी श्रद्धालुओं में भक्ति भाव दर्शाएगी।
सह संयोजक श्याम भोजवानी ने बताया सिंधी समाज के इस मेले में सिंधी साहित्य की स्टाल के साथ सिंधी संतो की झांकियां और महिला स्वावलंबन महिला सशक्तिकरण को बल देने के लिए समाज की जरूरतमंद महिलाओं के लिए नि: शुल्क स्टॉल लगाई गई है।
*व्यवस्थाओं के लिए सोंपी जिम्मेदारी*
दो दिवसीय मेले को भव्य रूप देने के लिए आयोजन समिति की ओर से समाज के लोगों को स्वागत व्यवस्था ,पार्किंग, मंच व्यवस्था, साज सज्जा, अतिथि प्रमुख ,सुरक्षा प्रमुख जैसी जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। मैदान प्रमुख हरीश टहलयानी ने बताया सारी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है
यह लोग रहे उपस्थित
कोठी मीना बाजार कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्थाओं की निगरानी के दौरान जीवतराम करीरा, महेश मंघरानी, सुरेश सीतलानी, हेमंत भोजवानी ,श्याम भोजवानी ,रमेश बालानी, अशोक मंगवानी ,चतुर्मल भागवानी, हीरालाल त्रिलोकानी, जयप्रकाश धर्माणी, भगवान आवतानी, टेकचंद चिभरानी, नारायनदास लालवानी, पंडित भूपेंद्र शर्मा,नरेंद्र पुरसनानी ,हरीश टहल्यानी, सुनील कर्मचन्दानी, लक्ष्मण भावनानी, लालचंद मोटवानी, प्रदीप वनवारी, ठाकुर आवतानी ,भोजराज लालवानी, नरेश लखवानी ,सुंदर चेतवानी, राजकुमार भाटिया, जितेंद्र तुलस्यानी, विक्की बाबा, हरीश लालवानी ,आनंद नोतनानी, तीर्थ भावनानी, अनूप भोजवानी, प्रकाश मंगवानी ,टेकचंद सुखलानी ,के लाल त्रिलोकानी, अशोक मुलानी ,लक्ष्मण कल्याणी, निर्मला लालवानी, मनोहर हंस, खेमचंद तेजवानी, टीकम लालवानी, जगदीश तोरानी, बसरमल पमनानी, नानकराम मानवानी ,नानकचंद जगवानी, नरेश बत्रा ,एन डी चावला ,भारत वाधवानी ,डॉक्टर रमेश आनंदानी डॉक्टर आर के आनंद ,चिम्मन पेरवानी ,दीपक सिंघानी ,राकेश लालवानी, मनीष बाबानी ,मोहनलाल धर्मानी ,विनोद वनवारी ,हरीश बूलचंदानी ,कन्हैया सोनी ,नरेश डोडवानी ,जयप्रकाश रामानी, विजय भाटिया, आकाश मुलानी,सतीश वाधवानी, सुनील मानवानी ,ललित सुमरानी नंदलाल छत्तानी ,घनश्याम मुलानी, दौलतराम साधवानी, भरत मंगलानी ,जीवतराम करमचंदनी ,लच्छू भाई , आदि उपस्थित रहे ।