



महिलाओं के आत्मविश्वास को बढ़ाने को पहली बार आयोजित किया कार्यक्रम
बाबा न्यूज
आगरा। शी विल संस्था की ओर से संजय प्लेस स्थित होटल फेयरफील्ड बाय मैरिएट में प्रचलित टेलीविजन शो शार्क टैंक थीम पर आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं ने अपने क्रिएटिव आइडिया पेश किए। संस्थापिका राशिका गर्ग ने बताया कि शार्क टैंक में चार टीमें बना कर आत्मविश्वास से ओतप्रोत कामकाजी महिलाओं ने अपने यूनिक आइडिया को निर्णायक की भूमिका में शामिल हुए उद्योगपति भरत बंसल, सीए दीपेंद्र मोहन और आदित्य गर्ग को समझाया। आगरा में पहली बार आयोजित हुए शार्क टैंक से अन्य महिलाओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ।
पहला आइडिया विशट्री की टीम से अंकिता माथुर, दिशा जैन, आकृति, शिवानी और कीर्ति ने घरों में होने वाली शादी में व्यक्तिगत तौर पर ज्वैलरी, मेकअप, फैशन डिजायनर, सोशल मीडिया कंटेंट और निमंत्रण जैसी छोटी से छोटी समस्या के लिए एकमात्र समाधान विशट्री को बताया। दूसरा आइडिया सुकून की टीम से राखी अग्रवाल, नुपुर सिंघल, प्रज्ञा शर्मा और प्रिया लूथरा ने नवजात बच्चे के लिए कंफ्यूज रहने वाले अभिवावको के लिए एक आसान क्यूआर की मदद से मां का पंजीकरण हो जायेगा और उसे बच्चे के आर्थिक सलाह, शिक्षा की योजनाओं, ज्योतिष जैसी सुविधा मिल सकेगी। तीसरी टीम ब्रेन एंड ब्राउन से श्रुति अग्रवाल, चांदनी, आशिता और कृषिका ने वर्तमान में बच्चो में दिन प्रतिदिन बढ़ रही मोबाइल की लत से उनके शारीरिक और मानसिक विकास पर असर पड़ रहा है उसके लिए उन्होंने बच्चो के इवनिंग स्कूल में खेल जैसी गतिविधियों कराने का आइडिया दिया। चौथा आइडिया वाइब्रेंट स्टूडियो की टीम से दीक्षा आसवानी, प्रीली जैन, शगुन और दिव्या ने कार्यशाला का आइडिया दिया।
सर्वश्रेष्ठ आइडिया के लिए विशट्री की टीम को शी विल संस्था ने सम्मानित किया। वही, सुकून, ब्रेन एन ब्राउन और वाइब्रेंट स्टूडियो की टीम को भी प्रोत्साहित किया। संचालन राशि गर्ग ने किया। धन्यवाद डिंपल राज ने दिया। इस अवसर पर अदिति मित्तल, हरमीत कौर, कृतिका खन्ना, नेहा अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, प्रिया अग्रवाल, आकृति कालरा, कनिष्का जैन आदि मौजूद रहे।