



सेंट जोन्स कॉलेज में बायोटेक्नोलॉजी और साइंटिफिक टॉक का आयोजन
बाबा न्यूज
आगरा। सेंट जोन्स कॉलेज के बायोटेक्नोलॉजी विभाग द्वारा वार्षिकोत्सव और साइंटिफिक टॉक का आयोजन बहुउद्देशीय सभागार में किया गया। इसमें बायोटेक्नोलॉजी विभाग के समन्वयक प्रो. सैमुएल गॉर्डन सिंह ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया। इस क्षेत्र में नौकरियों की संभावनाओं पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि, दयालबाग शिक्षण संस्थान की प्रो. आमला चौपड़ा ने अपने व्याख्यान में बताया कि बायोटेक्नोलॉजी के उपयोग से किस प्रकार हमारे जीवन की गुणवत्ता में सुधार किया जा सकता है और नवीन मानवीय आवश्यकताओं को पूरा किया जा सकता है। बायोटेक क्लव के मुख्य संरक्षण प्रो. एसपी सिंह ने सभी सम्मानित विद्यार्थियों को बधाई एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।
कार्यक्रम में सत्र 2023-2024 में बायोटेक क्लब द्वारा आयोजित विभिन्न शैक्षणिक और पाठ्येत्तर गतिविधियों के विजेताओं और बायोटेक क्लब के सभी पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में डॉ. शालिनी सक्सेना और डॉ. शिप्रा शुक्ला का विशेष योगदान रहा।