



बाबा न्यूज
आगरा। सामर्थ्यवान संस्था द्वारा दिव्यांगजन को शुक्रवार को नि:शुल्क ट्राई साईकिल संस्था के खंदारी स्थित कार्यालय पर वितरित की । कार्यक्रम कि शुरुआत मुख्य अतिथि समाजसेवी प्रवीण कोहली, विशिष्ट अतिथि लोकेंद्र सिंह, सत्य प्रकाश और पवन कुमार ने की।
संस्थापक पंडित मनीष शर्मा ने बताया कि एक ललिता नाम की दिव्यांग महिला मार्ग में अपने जीवन से संघर्ष करते हुए दिखी । वो ठीक से दो कदम भी नहीं चल पा रही थी। संस्था ने उनकी दयनीय दशा को देख कर उनसे संपर्क कर किया तिवारी परिवार के निजी सहयोग से इनकी मदद की। ट्राई साईकिल पाकर दिव्यांग और उसके परिजनों के चेहरे पर ख़ुशी के भाव झलक रहे थे। अतिथियों ने संस्था के सेवा कार्य की सराहना की। इस अवसर पर अमन कोहली, आशु जैन, अनुज यादव, मनोरमा शर्मा, मधु शर्मा, रेखा शर्मा, राधव आदि मौजूद रहे।