



गणेशराम नागर सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में समर कैंप का समापन
बाबा न्यूज
आगरा। गणेश राम नगर सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में चल रहे समर कैंप का समापन हुआ, जिसमें छात्राओं ने अटल टिंकरिंग लैब द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता में भाग लिया। इसमें छात्राओं ने रोवो वॉरफेयर चेलेंज, लाइन फॉलोअर रेसिंग ,लिटिल साइंटिस्ट क्विज और अटल इन्नोवेशन एग्जिबिशन जैसी प्रतियोगिताओं में क्लास तीन से लेकर इंटर तक के छात्र-छात्राओं में उत्साह पूर्वक भाग लिया। छात्र एवं छात्राओं ने रोबोटिक वार के लिए ऐसे रोबोट बनाये जो अपनी सुरक्षा एवं बचाव के लिए हमला करने में भी सक्षम है । ऐसे रोबोट को बनाने में उनकी सहायता अटल इंचार्ज हरिओम कश्यप सर और शुभा गुप्ता ने की। कम्पटीशन रोबोफेस एक्सहिबिशन + रोबोट वार का आयोजन, रोबोट वार चैलेंज में श्रेया , तोरोहा , रेशपाल , सोनाली,लाइव फोल्लोवेर में मांशी सिंह , परी यादव,लिटिल साइंटिस्ट क्विज में श्रेष्ठ गुप्ता , आयेंश, सुमेधा,भव्या, प्रताप सिंह, अटल एनोवेटिव एक्सहिबिशन में
गरिमा , कनिष्का गर्ग, इशिका का सहयोग रहा। सभी प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार, प्रमाण पत्र, मैडल दिए गये।
विद्यालय की प्रबंधिका श्रुति सिंघल और प्रधानाचार्या चारु पटेल ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। समापन कार्यक्रम में दुर्गेश शर्मा, ममता अग्रवाल, गुंजन अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल, डॉ प्रतिमा गुप्ता, रश्मि अग्रवाल उपस्थित रहे।