



बाबा हरदेव सिंह के जन्मदिवस को सेवा के रूप में मनाया
चमकाईं सड़कें और चलाया वृहद् स्वच्छता अभियान
1000 से भी अधिक लोगों का किया गया नेत्र परीक्षण
बाबा न्यूज
आगरा। संत निरंकारी मिशन द्वारा बाबा हरदेव सिंह की स्मृति में सम्पूर्ण भारत वर्ष में निरंकारी सत्संग भवनों में निःशुल्क नेत्र जांच शिविरों का आयोजन किया गया। इसी श्रृंखला में आगरा की जोनल इंचार्ज माता कान्ता महेन्द्रू की अध्यक्षता में मरीजों की नेत्र जांच की गयी,जिसमे एक हजार से भी ज्यादा ने अपना नेत्र परीक्षण कराया। इसमे 120 लोगो की आँखों में मोतियाबिंद की शिकायत पायी गयी। मरीजों की जाँच योग्य डॉक्टरों की अध्यक्षता में की गयी ।मोतियाबिंद से संबंधित रोगियों का ऑपरेशन सुंदरानी अस्पताल में किया जायेगा। मिशन की ओर से जरूरतमंद मरीजों को दवाईयां एवं नजर के चश्मे भी दिए गए।
प्रातः से ही सेवादल की अनेकों अनेकों टुकड़ियों में महिला एवं पुरुष सेवादारों की लम्बी कतारें मानव सेवा के इस पवित्र कार्य में अपनी भागीदारी देने के लिए समर्पण भाव अपनाते हुए चिन्हित स्थानों पर अपनी अपनी उपस्थिति दर्ज करने लगीं थी। इनमे जो सेवाएं प्रमुख तौर पर जैसे स्वच्छता अभियान एवं पौधरोपण इत्यादि को बहुत ही अनुशासित ढंग से निभाया।
सुंदरानी अस्पताल में वृक्षारोपण करते हुए आगरा की जोनल इंचार्ज माता कान्ता जी ने कहा कि निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी की शिक्षाएं हमें ये प्रेरणा देती है कि प्रदूषण चाहे मन के अंदर हो या मन के बाहर दोनों ही अवस्था में हानिकारक है। इस लिए अपने आस पास के वातावरण को शुद्ध रखने की जिम्मेदारी हम सबको उठानी चाहिए ।
जैसा कि विदित ही है कि निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी के सानिध्य में सन्त निरंकारी मिशन ने आध्यात्मिकता द्वारा विश्व को प्रेम, दया, करुणा, एकत्त्व जैसे भावों से जोड़कर, दीवार रहित संसार की परिकल्पना को साकार किया । वर्तमान में इसी श्रंखला को सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज निरंतर आगे बढ़ा रहे है।
इसी महाअभियान को आगे बढ़ाते हुए मिशन के सेवादारों द्वारा आज के दिन 50,000 वृक्ष ओर लगाये एवं उनकी निरंतर देखभाल का भी संकल्प लिया ताकि प्रदूषण का स्तर कम किया जा सके एवं प्राणवायु अर्थात् ऑक्सीजन का निर्माण अधिक से अधिक हो सके। उक्त जानकारी संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के सचिव जोगिंदर सुखीजा द्वारा दी गयी ।मिशन की आगरा जोनल इंचार्ज माता कान्ता महेन्द्रू ने सभी सेवादारों के प्रति आभार प्रकट किया ।
इस अवसर पर आगरा नगर के अनेकों सेक्टरों की साध सांगत ने कार सेवा कर लाभ कमाया। वहीं सेवादल का कार्य सराहनीय रहा । इस कार्यक्रम में आगरा के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।