



दवाओं को बचाने में फार्मासिस्ट की भूमिका अहम : वीके वार्ष्णेय
बाबा न्यूज
आगरा। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश, जनपद शाखा आगरा के संरक्षक पूर्व प्रभारी अधिकारी फार्मेसी जिला महिला चिकित्सालय वीके वार्ष्णेय ने बढ़ते हुए तापमान को दवा के लिए घातक बताया है। दवा को ठंडे स्थान एवं नमी से दूर रखने की सलाह देते हुए उन्होंने बताया कि गर्मी में गोलिया आसानी से टूट रही है। जेल आपस में चिपक रहा है। सीरप भी खराब हो रहा है। सीरप में अजीब से बदबू आने लगी है। दवाओं को बचाने के लिए फार्मासिस्टों को इस ओर ध्यान देना चाहिए। मरीजों को भी दवा प्रयोग करने से पहले चिकित्सक या फिर फार्मासिस्ट को दिखा लेनी चाहिए। तापमान बढ़ने का असर दवाओं पर भी दिखायी दे रहा है।
>