



बाबा न्यूज
आगरा। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक ज्ञानवर्धक सत्र का आयोजन विद्यालय प्रांगण में किया गया।
सत्र में आगरा के हॉर्टिकल्चर क्लब के सम्मानित सदस्यों द्वारा भावी पीढ़ी को बीजारोपण हेतु प्रोत्साहित कर उन्हें प्रकृति व पर्यावरण से संबंधित जानकारी प्रदान कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया।
क्लब के सदस्यों ने जामुन, सहजन, बेलपत्र और आम के सीड्स बॉम बनाने सिखाए। स्कूल के बच्चों, अभिभावकगण व शिक्षकों ने सक्रिय रूप से इस प्रक्रिया में भाग लिया और घर ले जाने के लिए सीड्स बॉम भी बनाए। छात्रों ने इस सत्र को बहुत पसंद किया व प्रकृति को संरक्षित रखने का प्रण भी लिया।
इस अवसर पर लवली कथूरिया द्वारा सभी उपस्थितगण को बीजारोपण के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण सिखाया गया। उन्होंने बच्चों से घर पर जामुन, चीकू, आम, नीम, अमरूद, कटहल जैसे बीज इकट्ठा करने के लिए कहा और बताया कि किस प्रकार से छोटे-छोटे प्रयासों से ही हम पर्यावरण को संरक्षित कर सकते हैं।
पर्यावरण संरक्षण की बहुत आवश्यकता: डॉ. सुशील गुप्ता
विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने इस सत्र की अत्यधिक प्रशंसा करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण इस समय एक प्राथमिक आवश्यकता है और हमें इसे किसी भी कीमत पर सुरक्षित रखना ही है। उन्होंने बताया कि प्लास्टिक ही पर्यावरण का सबसे बड़ा शत्रु है और विद्यालय में भी प्लास्टिक का प्रयोग पूर्णत: बंद कर दिया गया है।
यह लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर लवली कथूरिया, डेजी गुजराल, रश्मि मित्तल, कंचन आहूजा, गरिमा, डॉ. सारिका श्रीवास्तव, डॉ. अनु प्रसाद, रितु बजाज, नूतन बजाज, सोनल लांबा, सोनी ग्रोवर, वीना सचदेवा, डॉ. दीपिका गुप्ता, डॉली मदान, रिचा बंसल, डॉ. मुकुल पंड्या, रमिता अरोड़ा, मोनिका गोयल, ब्रिज खंडेलवाल, नम्रता सुराना, आर.के. अग्रवाल व विद्यालय के प्रमुख समन्वयक संजय शर्मा व शिक्षकगण आदि उपस्थित रहे।