



इंद्रेश तोमर/ बाबा न्यूज
पिनाहट। नीट परीक्षा का परिणाम आते ही आगरा के ब्लॉक पिनाहट के गांव गोपालपुरा के किसान हरेंद्र त्यगी के पुत्र देवराज ने आॅल ओवर इंडिया परीक्षा में 152 रेंक हासिल कर अपने गांव परिवार का नाम रोशन किया है। बाह क्षेत्र के गाँव गोपालपुरा के रहने बाले देवराज त्यागी ने घर मे ही तैयारी कर पिता और परिवारीजनों के सहयोग से नीट की परीक्षा में आॅल ओवर इंडिया रेंक में सफलता हासिल कर साबित किया कि बड़े मकसद के लिए बड़ी सुविधाओं की आवश्यकता नहीं होती है । परिणाम आते ही परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई गांव के लोग भी बधाई दे रहे हैं।
छात्र देवराज त्यागी ने बताया कि 2023 में इंटरमीडिएट की परीक्षा देने के दौरान नीट की परीक्षा दी थी, जिसमें आॅल ओवर इंडिया रैंक 585 हासिल की थी लेकिन कुछ बड़ा करने की चाहत में 2024 परीक्षा के लिए घर से ही तैयारी शुरू कर दी, जिसमे पिता के साथ खेती में मदद करने के बाद अपनी पढ़ाई को लेकर हौसला बुलन्द कर साबित किया कि बिना बड़ी कोचिंग ओर सुविधाओ के भी नीट की परीक्षा में आॅल ओवर इंडिया 152 रेंक लाई जा सकती है । सफलता का गुरु मंत्र बताते हुए देवराज ने बताया कि माता पिता की प्यार ओर आशीर्वाद से ये सम्भव हुआ है ।
छात्र के पिता गांव में करते हैं खेती
पिनाहट। छात्र देवराज के पिता हरेंद्र सिंह पेशे से किसान है। पुत्र की सफलता पर आंखों में मेहनत के आंसुओं के साथ बड़ी खुशी हैं। कहते है कि देवराज ने कभी बड़ी कोचिंग के लिये नहीं कहा और आज परिणाम देखकर बड़े खुश है। वही माता गुड्डी देवी घरेलू महिला है और पुत्र का डॉक्टर बनने का सपना पूरा होने जा रहा है। उनकी इससे बड़ी खुशी दुनिया मे कुछ नहीं है ।