



बाबा न्यूज
आगरा। गुरुद्वारा दशमेश दरबार विभव नगर पर मनोहारी कीर्तन का आयोजन किया गया। इस मौके गुरु की प्यारी कीर्तनीय कशलीन कौर ने गुरु की निगी गोद में बैठ साध संगत ने शब्द गुरवाणी कीर्तन से जुड़ गुरुघर की खुशियां ली। गुरु की दुलारी कीर्तनी बीबी कशलीन कौर द्वारा गुरु की हजूरी में मनोहारी शब्द गुरवाणी कीर्तन अनमोल शब्द गुरबाणी से संगतो को निहाल निहाल किया। मिल मेरे प्रीतमा जियो तुध बिन खरी निमाणी, तुम शरणाई आया ठाकुर तुम शरणाई आया उतर गया मेरे मन का शंशा, प्रभ जियो प्रभ जियो खस्मा ना कर प्यारे बुरे भले हम थारे।
गुरु महाराज की अरदास हुकुम नामा के उपरांत गुरु महाराज की सवारी को अदब सत्कार के साथ गुरु के निज स्थान सचखंड पर पहुंचाया गया। संगतों ने गुरु का अटूट लंगर पाकर शुकराना के साथ मुख पवित्र किया। प्रबंधक कमेटी द्वारा करनल हरिंदर सोढ़ी परिवार को सरोपा पहनाकर सम्मान किया ।
सेवा में प्रधान हरपाल सिंह,राजू सलूजा,हरिंदर सोढ़ी,गुरु सेवक श्याम भोजवानी, रमेश वाधवा,इंद्रजीत सिंह, सुरेंद्र सिंह लवली, गुरिंदर सिंह, रनबिक सोढ़ी, हरजीत सिंह, हरजिंदर सिंह, सुरेंद्र सिंह लाडी,संजय सेठ मानव मल्होत्रा,रीमा,वेदांत,प्रमोद अरोड़ा आदि थे।