



महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में सहयोगी साबित होगा: मोहन लाल
बाबा न्यूज
आगरा। महाराजा अग्रसेन सेवा समिति की ओर से महिला आजीविका प्रशिक्षण के उद्देश्य से लगाए गए 30 दिवसीय नि:शुल्क ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्यातिथि क्रीड़ा भारती की रीना सिंह, निर्णायक प्रो. मीरा अग्रवाल और कार्यक्रम संयोजक निधि अग्रवाल ने महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रवज्जलित कर की । अध्यक्ष मोहन लाल सर्राफ ने बताया कि मासिक प्रशिक्षण शिविर में महिलाओं को मिला कौशल उनकी जीविकोपार्जन के साथ उनके आत्मनिर्भर बनने में सहयोगी साबित होगा। शिविर में सिलाई, कढ़ाई, मेहंदी, ब्यूटीशियन और हस्तनिर्मित उत्पादों का प्रशिक्षण दिया गया।
महासचिव डॉ. वी. डी. अग्रवाल ने बताया कि जो महिलाएं सिलाई-कढ़ाई को व्यवसाय के रूप में अपनाना चाहती है, उनके लिए हर वर्ष समिति शिविर लगती है। समापन पर प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिलाओं ने तैयार परिधानों की प्रदर्शनी भी लगाई। समिति द्वारा शिविर में प्रशिक्षण लेने वाली 350 महिलाओं व युवतियों को प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । मंच संचालन पवन आगरी ने किया । इस अवसर पर घनश्याम अग्रवाल, महावीर मंगल, रामरतन मित्तल, मुन्ना लाल बंसल, प्रेमचंद अग्रवाल, ओमप्रकाश गोयल, सौरभ सलिल, उत्तम चंद आदि मौजूद रहे।