



आज भारत का मुकाबला इग्लैंड के साथ होगा
बाबा न्यूज
नयी दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका ने आज सुबह अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में नौ विकेट से पहला सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में जगह बना ली। इसी के साथ टीम ने खुद पर लगे चोकर्स के दाग को मिटा दिया। यह पहला मौका है जब अफ्रीकी टीम फाइनल में पहुंच गई है।
आज भारत का मुकाबला भारत के साथ होगा। इसमें जो भी टीम जीतेगी, वह फाइनल मैच 29 जून को बारबाडोस में दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलेगी। 32 सालों में पहली बार आईसीसी के किसी टर्ू्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका को पहली बार जीत मिली है। इससे पहले सेमीफाइनल में टीम आठ बार पहुंची जहां उन्हें छह बार हार का सामना करना पड़ा। वहीं, 1999 में आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया एक मैच टाई हो गया था। गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच टी20 विश्व कप 2024 का पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया। इसमें दक्षिण अफ्रीका ने नौ विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की और 32 साल बाद फाइनल में एंट्री की। मौजूदा टूर्नामेंट में भारत के अलावा दक्षिण अफ्रीका दूसरी ऐसी टीम है जिसने अपने सभी मुकाबले अब तक जीते हैं। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 11.5 ओवर में 10 विकेट पर 56 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 8.5 ओवर में एक विकेट पर 60 रन बनाए और मौजूदा टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई।