



पूर्व महामंत्री अनिल श्रीवास्तव ने दिया ज्ञापन
बाबा न्यूज
आगरा। डॉ. भीम राव आंबेडकर विश्वविद्यालय शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के चुनाव सम्पन्न कराने हेतु चुनाव अधिकारी द्वारा एक अगस्त 23 को चुनाव कार्यक्रम घोषित किया गया था, लेकिन अगले दिन बिना औचित्यपूर्ण कारण के अग्रिम आदेशों तक चुनाव स्थगित किये जाने के आदेश चुनाव अधिकारी द्वारा निकाल दिये गये थे। जबकि तत्समय कोई प्राकृतिक आपदा या कोई अप्रिय घटना नहीं हुई थी। उसके पश्चात कर्मचारीगण समय-समय पर चुनाव कराये जाने का अनुरोध करते रहे हैं और निरन्तर आश्वासन दिया जा रहा है कि शीघ्र चुनाव करा दिये जायेंगे। इस बारे में कर्मचारी संघ के पूर्व महामंत्री अनिल श्रीवास्तव ने 16 अगस्त और 19 अगस्त 23 को दो अनुरोध पत्र चुनाव कराने के लिये दिये गये हैं। लेकिन कर्मचारियों की न्याय संगत मांग चुनाव कराने पर कोई निर्णय नहीं लिया गया। पहले पत्रावली पर चुनाव कराने के आदेश कर दिये गये हैं जिन्हें अधिसूचना जारी होने के बाद स्थगित किया गया है। पूर्व महामंत्री अनिल श्रीवास्तव ने अनुरोध किया कि कर्मचारियों की बहुप्रतीक्षित एवं न्याय संगत माँग शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के चुनाव सम्पन्न कराये जाए।