



बाबा न्यूज
जुलाई माह का नया सप्ताह शुरू होने जा रहा है। राशिफल की मानें तो इस नए सप्ताह में कुछ राशियों को लाभ मिल सकता है, तो वहीं कुछ राशियों को उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। मेष राशि वालों के लिए यह सप्ताह ज्यादा अच्छा नहीं रहेगा। मकर राशिवालों के लिए यह सप्ताह उतार चढ़ाव वाला रहेगा। ज्योतिषाचार्य और रत्न विशेषज्ञ सैयद इमरान बता रहे हैं कि राशिफल के अनुसार यह सप्ताह सभी राशियों के लिए कैसा बीतने वाला है।
मेष: यह सप्ताह आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। आपका मन अशांत रहेगा, किसी पारिवारिक विवाद के कारण इस सप्ताह है। घर में आपसी मतभेद और तनाव की स्थिति बनी रहेगी। इस सप्ताह आपका कोई डिसीजन आपका विरोध में जा सकता है, जिस कारण आपके लोग आपसे दूरी बना सकते हैं। इस सप्ताह अपने से वरिष्ठ अधिकारियों से विवाद से बचें, नहीं तो आपको अपने कार्यक्षेत्र में नुकसान हो सकता है। परिवार में इस सप्ताह कोई नए मेहमान का आगमन होगा। परिवार के साथ आप कहीं बाहर जा सकते हैं। इस सप्ताह कुछ नए लोगों से मिलना होगा, सामाजिक-राजनीतिक क्षेत्र में विरोध का सामना करना पड़ सकता है।
उपाय: प्रतिदिन हनुमान को गुड़ और चने का भोग लगाकर चालीसा का सात बार पाठ करें।
वृषभ: यह सप्ताह आपके लिए शानदार रहेगा। शारीरिक-मानसिक तनाव से आप दूर रहेंगे, साथ ही इस सप्ताह आप अपने मित्रों के साथ कहीं बाहर के टूर पर जा सकते हैं। यह सप्ताह आपका अच्छा बीतेगा, किसी पर्सनल कार्य के पूर्ण होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। परिवार में अपने पार्टनर के साथ यह समय शानदार निकलेगा। साथ ही कोई मांगलिक का धार्मिक आयोजन परिवार में हो सकता है, जिस कारण माहौल अच्छा रहेगा। परिवार में चल रहे मतभेद दूर होंगे।
उपाय: प्रतिदिन स्फटिक के शिवलिंग पर दूध और जल चढ़ाकर रुद्राक्ष की माला से ‘ॐ नम: शिवाय’ मंत्र का जाप करें।
मिथुन : इस सप्ताह आप कोई नई कार्य योजना बना सकते हैं, मन प्रसन्न रहेगा। आप अपने अंदर एक नई ऊर्जा का अनुभव महसूस करेंगे। इस सप्ताह आपका कोई विशेष कार्य पूर्ण होने से आप और आपका परिवार खुश दिखाई देगा। इस सप्ताह आप कुछ पारिवारिक समस्याओं का समाधान निकालने में सफल होंगे, जिससे परिवार में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। इस सप्ताह आप किसी पुराने मित्र से मिलना होगा, जिससे आपको बड़ी आर्थिक मदद भी कार्यक्षेत्र में मिल सकती है। जिस कारण आप किसी नए प्रोजेक्ट के हिस्सा बन सकते हैं, परिवार में इस सप्ताह मांगलिक कार्य के योग बनेंगे। आप किसी धार्मिक अनुष्ठान का हिस्सा बन सकते हैं। परिवार के साथ यह सप्ताह अच्छा निकलने वाला है। मौज-मस्ती मेहमानों से भरा पूरा समय इस सप्ताह आप बिताने वाले हैं।
उपाय: प्रतिदिन भगवान श्रीगणेश जी की पूजा में गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें।
कर्क: इस सप्ताह आप बहुत सोच-विचार कर कार्य करें, क्योंकि आपको कोई बड़ा नुकसान हो सकता है। साथ ही परिवार में किसी विवाद की स्थिति निर्मित हो सकती है। अपनी सूझबूझ से परिवार में सामंजस्य बनाने का प्रयास करें। साथ ही परिवार के साथ समय बिताएंगे, उनके लिए अलग से समय निकालें। बच्चों की पढ़ाई को लेकर आप और आपका पार्टनर परेशान रह सकता है। इस सप्ताह पारिवारिक विवाद से दूर रहें, वाणी पर संयम रखें।
उपाय: प्रतिदिन शिवलिंग पर दूध एवं जल चढ़ाकर लिंगाष्टकम का पाठ करें।
सिंह: इस सप्ताह आपको अपने परिवार के लिए किसी महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है। परिवार के भविष्य को लेकर आप चिंतित और उदास दिखाई पड़ सकते हैं। परिवार में एक वर्ग आपका विरोधी दिखाई देगा। आपके डिसीजन को प्रभावित करने की कोशिश की जाएगी, परंतु आप परिवार के हित में निर्णय ले सकते हैं। इस सप्ताह कुछ नए लोगों से आपका मिलना हो सकता है, जिससे आगामी समय में आपको लाभ होगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में कुछ आर्थिक स्थिति में सुधार दिखाई देगा। साथ ही राजनीतिक-सामाजिक क्षेत्र में आपका सम्मान बढ़ेगा।
उपाय: प्रतिदिन सूर्य देवता को जल प्रदान करें और गायत्री मंत्र की एक माला जप करें।
कन्या: यह सप्ताह आपका अच्छा रहने वाला है, आपके सोचे हुए कार्य पूर्ण होंगे। किसी विशेष कार्य का मन में प्लान चल रहा है, वह इस सप्ताह पूरा होने वाला है। जिससे आपके घर में खुशियों का माहौल दिखाई देगा। इस सप्ताह परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं। मौसम के हिसाब से आपकी यह यात्रा सुखद रहेगी। परिवार में चल रहे आपसी मतभेद दूर होंगे। इस सप्ताह आप अपनी प्रॉपर्टी बेचने का मन बना सकते हैं। साथ ही किसी नए काम में बड़ा इन्वेस्ट करने का विचार मन में आ सकता है। काम की अधिकता के कारण इस सप्ताह आप परिवार को समय कम ही दे पाएंगे।
उपाय: प्रतिदिन देवी दुर्गा की पूजा में चालीसा का पाठ करें तथा शुक्रवार के दिन कन्याओं को सफेद मिठाई खिलाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त करें।
तुला: यह सप्ताह आपके लिए उतार-चढ़ाव वाला बना रहेगा। आपका स्वास्थ्य बिगड़ने से आप मानसिक तनाव क्लेश से परेशान रहेंगे, आपका स्वभाव चिड़चिड़ा हो सकता है। परिवार में किसी अपने का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है, जिस कारण आप चिंतित रह सकते हैं। व्यापार-व्यवसाय में आप इस सप्ताह हानि में जा सकते हैं, अच्छा होगा आप कोई बड़ी डील न करें। किसी बडी साझेदारी में पैसा निवेश न करें। इस सप्ताह आप अपने कार्यक्षेत्र में फेरबदल न करें, नहीं तो इसके परिणाम ठीक नहीं होंगे। पारिवारिक जीवन में उथल पुथल हो सकती है। वाद-विवाद से दूर रहें, वाणी पर संयम रखें।
उपाय: प्रतिदिन स्फटिक के श्रीयंत्र की पूजा और श्रीसूक्त का पाठ करें।
वृश्चिक : इस सप्ताह आपको अपनी लाइफ में कुछ उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। हो सकता है इस सप्ताह आप पार्टनर के व्यवहार के कारण दुखी रहे, जिस कारण आप कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं। परिवार की दृष्टि से यह आपका अहम फैसला हो सकता है। इस सप्ताह आपके विरोधी वर्ग आपको किसी षड्यंत्र का शिकार बना सकते हैं, सावधान रहें। कोई भी बड़ा डिसीजन लेने से पहले अच्छी तरह सोच-विचार लें।
उपाय: प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा में श्री सुंदरकांड का पाठ करें।
धनु : यह सप्ताह धनु राशि वालों के लिए सामान्य रहेगा। परिवार में अपनों के स्वास्थ्य की चिंता बनी रहेगी। साथ ही कार्य की अधिकता के कारण आप मानसिक तनाव महसूस करेंगे। इस सप्ताह आप किसी नए कार्य का प्लान मन में बना सकते हैं। साथ ही इस कार्य के लिए किसी वरिष्ठ व्यक्ति से सलाह ले सकते हैं। इस सप्ताह परिवार से कुछ बातों को लेकर मतभेद की स्थिति दिखाई पड़ेगी। परिवार में किसी व्यक्ति की नौकरी लग सकती है, जिस कारण आपका मन प्रसन्न रहेगा। सामाजिक-राजनीतिक क्षेत्र में इस सप्ताह आपके विरोध हो सकता है, जिस कारण आप थोड़े विचलित रह सकते हैं। इस सप्ताह वाणी पर संयम रखें, नहीं तो किसी बड़े विवाद में फंस सकते हैं।
उपाय: प्रतिदिन भगवान श्री विष्णु की पूजा में नारायण कवच का पाठ करें तथा हल्दी का तिलक लगाएं।
मकर: इस सप्ताह मकर राशि वालों के लिए कुछ उतार-चढ़ाव वाला रहेगा। कुछ बातों को लेकर आपका मन अशांत रह सकता है, परंतु आपके व्यवहार के कारण आप यह बात किसी के समक्ष प्रकट नहीं होने देंगे। इस सप्ताह आप अपने व्यवहार से रूठे हुए व्यक्तियों को भी मानने में सफल होंगे। रुके हुए कार्य को पूर्ण करने में इस सप्ताह आप सफल होते दिखाई देंगे। मकर राशि वालों के लिए यह सप्ताह कुछ परेशानियां सामने आ सकती हैं।
पारिवारिक व आर्थिक रूप से समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, परंतु आपको अपने मित्रों व ससुराल पक्ष से बड़ी आर्थिक मदद मिल सकती है। जिस कारण स्थिति बैलेंस बनाने में आप सफल होंगे। इस सप्ताह परिवार में संपत्ति आदि का विवाद फिर से सामने आ सकता है, जिस कारण मतभेद बढ़ाने की स्थिति बन सकती है। इस सप्ताह आप जो भी डिसीजन ले, उसमें अपने परिवार की सलाह अवश्य लें। नहीं तो कार्य के सफल हो जाने पर सारा दोष रोपण आप अकेले को उठाना पड़ सकता है।
उपाय: प्रतिदिन भगवान शिव की पूजा में चालीसा का पाठ करें तथा शनिवार के दिन पीपल के नीचे सरसों के तेल का दीया जलाएं।
कुंभ: इस सप्ताह आपका कोई पुराना रुका हुआ काम पूर्ण होने वाला है, साथ ही न्यायालय क्षेत्र में चल रहे प्रकरण में आपको विजय प्राप्त होगी। जिससे समाज और राजनीतिक क्षेत्र में आपकी प्रतिष्ठा पुन: स्थापित होगी। इस सप्ताह परिवार का सहयोग कार्यक्षेत्र में आपको मिलने वाला है। साथ ही आपका मन नई ऊर्जा से भरा दिखाई देगा। परिवार में मांगलिक कार्य के योग बन सकते हैं। परिवार में कोई नया मेहमान आ सकता है, इस सप्ताह आपके ससुराल पक्ष से आर्थिक मदद मिल सकती है, जिससे आप अपनी जरूरत को पूर्ण कर सकते हैं। इस सप्ताह किसी विशिष्ट व्यक्ति से मुलाकात होना, आपकी सफलता का मार्ग खुलेगा।
उपाय: प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा में चालीसा का सात बार पाठ करें।
मीन: इस सप्ताह मीन राशि वालों के लिए कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे। आप मानसिक तौर से किसी दबाव को महसूस करेंगे, जिस कारण आपके काम व स्वभाव में परिवर्तन दिखाई पड़ेगा। परिवार में आपके माता-पिता या भाइयों से झगड़ा हो सकता है, जिस कारण परिवार का माहौल बिगाड़ सकता है। आप भी अपने आप को अशांत महसूस करेंगे। हो सकता है इस सप्ताह आप परिवार से अलग होने का मन बना लें, जो आपके लिए ठीक रहेगा।
उपाय: प्रतिदिन केसर का तिलक लगाएं और भगवान श्री विष्णु की पूजा में श्री विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।