



रास्ते में झूल रहे तारों को सही कराया जाए: एसडीएम
मनीष मिश्रा/ बाबा न्यूज
खेरागढ़। कस्बे में मोहर्रम के जुलूस और कावड़ यात्रा के मार्ग का निरीक्षण एसीपी इमरान अहमद और एसडीएम संदीप यादव ने किया। कावड़ यात्रा के मार्ग और ताजिये रखे जाने वाली चौकियों का निरीक्षण किया । एसडीएम संदीप यादव और एसीपी इमरान अहमद ने समाजसेवी एवं सामाजिक लोगों से मोहर्रम के जुलूस और कावड़ यात्रा के संबंध में वार्ता की और समय से जुलूस को समाप्त करने पर जोर दिया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम संदीप यादव ने मार्ग में झूल रहे विद्युत तारों को सही करने और मार्ग की साफ सफाई के निर्देश दिए। एसीपी इमरान अहमद ने अनुरोध किया है कि लोग जर्जर इमारत पर चढ़कर किसी प्रकार के जुलूस एवं अन्य किसी भी प्रकार के कार्यक्रम को नहीं देखेंगे इसके लिए पुलिस प्रशासन तैनात किया जाएगा। भ्रमण कार्यक्रम के दौरान कई समाजसेवी, पत्रकार बंधु, विद्युत विभाग से रामकुमार लवानिया, गौरव शरीफ, नगर पंचायत कर्मचारी, थाना प्रभारी देवकरण सिंह सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे।