



मनीष मिश्रा/ बाबा न्यूज
खेरागढ़। कस्बे में एसडीएम संदीप यादव और एसीपी इमरान अहमद मोहर्रम के जुलूस का निरीक्षण कर रहे थे। इसी दौरान एक बाइक पर चार लड़के आते हुए दिखाई दिये। उन्हें देखते ही एसीपी इमरान अहमद भड़क उठे । उन्होंने साथ में चल रहे कस्बा इंचार्ज से सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके बाद उनकी गाड़ी का चालान कर दिया। एसीपी इमरान अहमद ने कस्वा इंचार्ज अमित कुमार को सख्त चेतावनी दी कि वाहनों पर निर्धारित लोग ही बैठकर जाए। इसमें लापरवाही सहन नहीं होगी। पूर्व में भी इस तरह से लोगों को जाते हुए देखा गया है।
>