



चालक मौका देखकर भाग निकला, पुलिस ने हंगामें को रोका
बाबा न्यूज
मलपुरा। थाना मलपुरा क्षेत्र में लालऊ पुल के समीप बस ने पीछे से बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही स्वजन ग्रामीणों के साथ पहुंच गए। हंगामा की आशंका पर मलपुरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना कागारौल के गांव बेरी चाहर निवासी गुरुवचन सिंह ने बताया कि उनके पिता 58 वर्षीय बच्चू सिंह खाद्य विभाग में आगरा कैंट पर नौकरी करते हैं। सोमवार की शाम को आगरा कैंट से नौकरी से वापस बाइक से घर आ रहे थे। तभी लालऊ पुल के समीप पीछे से तेज गति में आ रही बस ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। राहगीर उन्हें अकोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले आए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही स्वजन ग्रामीणों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। हंगामा की आशंका पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। राहगीरों ने बस को पकड़ लिया, लेकिन चालक फरार हो गया। थाना प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार सैनी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बस को कब्जे में लिया है। स्वजनों ने अभी तहरीर नहीं दी है।