



राजदरबार स्पेसेस की महिलाओं ने मनाया हरियाली तीजोत्सव
बाबा न्यूज
आगरा। राजदरबार स्पेसेस (नरसी विलेज ) निवासी महिलाओं ने उत्साह से सांस्कृतिक कार्यक्रमों से तीजोत्सव मनाया । करकुंज रोड, आवास विकास कॉलोनी स्थित एक रेस्टोरेंट में सम्पन्न हुए हरियाली तीज के कार्यक्रम को महिलाओं ने सनातन परम्परा और भारत की मूल संस्कृति से जोड़ने वाले रंगारंग प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। इस मौके पर विभिन्न मनोरंजक कार्यक्रम व खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें सभी महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। तीज क्वीन का चयन लॉटरी से हुआ । इसमें सभी के निर्णय से संजना को तीज क्वीन चुना गया। कार्यक्रम की प्रणेता अंजलि पान्डेय राय ने वीडियो काल कर मुम्बई से सभी को बधाई संदेश दिया कि कॉलोनी में शुरू की गयी परम्परा को सब मिलकर आगे बढ़ा रहे हैं।
आयोजिका मनीष वर्मा ने सभी के प्रति आभार जताया । कार्यक्रम में सपना, प्रेमलता, कविता, विनय, कुसुम, कल्पना, रजनी, अंजली, साधना, शीतल, शकुंतला, शालिनी, रिंकी, चित्रा, सुजाता, संजना, वीनू, रेखा, बबली, कल्पना आदि शामिल हुए।