



तिरंगा चौक पर लगातार 2376 वें दिवस पर लहराया राष्टीय ध्वज
भारतीय पुलिस प्रोटेक्शन फोर्स के अध्यक्ष डॉ अरविंद पांडेय ने किया 2376वें दिन ध्वजारोहण
अजीत नगर बाजार कमेटी के सहयोग से हो रहा 6 साल से लगातार ध्वजारोहण
बाबा न्यूज
आगरा। अजीत नगर बाज़ार कमेटी की ओर से अजीत नगर तिराहा स्थित तिरंगा चौक सेल्फी प्वाइंट पर 2376वें दिन रोज की तरह तिरंगा फहराया गया | सोमवार को भारतीय पुलिस प्रोटेक्शन फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अरविंद कुमार पांडेय ने शान से झंडारोहण किया। मुख्य अतिथि डॉ अरविंद पांडेय ने कहा कि युवाओं के लिए तिरंगा चौक सेल्फी पॉइंट प्रेरणा है। ये पूरे देश में अकेला ऐसा स्थान है जहां राष्ट्रगान के साथ प्रतिदिन 6 वर्ष से झंडारोहण हो रहा है। यहां ध्वजारोहण कर मुझे बड़ा गर्व महसूस हो रहा है।
कमेटी के अध्यक्ष राजेश यादव ने बताया कि इस स्वतंत्रता दिवस पर यूएसए बुक ऑफ़ रिकॉर्डअवार्ड और लंदन बुक ऑफ़ रिकॉर्ड से सम्मानित किया जाना प्रस्तावित है। तिरंगा चौक पर रोजाना सुबह ठीक 10 बजे ध्वजारोहण होता है। रोजाना एक नए मुख्य अतिथि को बुलाकर पूरे राजकीय सम्मान से ध्वजारोहण कराया जाता है। मुख्य अतिथि सुबह 9:30 बजे अनिवार्य रूप से पहुंच जाते हैं। 9:45 बजे से 17-17 सेकेंड के सायरन बजते हैं। 9:50 से 9:55 तक स्वागत व फोटो सेशन के बाद 17-17 सेकेंड के तीन सायरन बजते हैं और 9.59 मिनट पर राष्ट्रगान के साथ ध्वजारोहण होता है। शाम को राष्ट्रीय ध्वज पूरे सम्मान से उतारा जाता है। इस दौरान अमित रौहेला, दीपक दिवाकर, विनोद कुमार त्यागी, संजय नोतनानी, अरुण चौहान, सतेंद्र दूबे, शिव शंकर सहज, सुनील कुमार, उमा फ़ौजदार, उत्कर्ष यादव आदि मौजूद रहे।