



> दिलीप गुप्ता/ बाबा न्यूज
आगरा। संयुक्त अरब अमीरात के दुबई शहर में दुबई इंटरनेशनल चैंपियनशिप संपन्न हुई। इस चैंपियनशिप में आगरा के लाल गांव बुढ़ाना के निवासी विक्रांत यादव ने चार गोल्ड मेडल जीतकर समाज और शहर का नाम रोशन किया हैं। विक्रांत के एक मित्र ने बताया कि उन्होंने सभी भारोत्तोलन वर्ग में ओवरआॅल विजय श्री प्राप्त करते हुए स्ट्रांग मैन टाइटल प्राप्त किया है। विक्रांत अपने शरीर को मजबूत बनाए रखने के लिए हर दिन जिम जाकर प्रैक्टिस करते हैं। यह चैंपियनशिप संयुक्त राज्य अमेरिका के पावरलिफ्टिंग फेडरेशन द्वारा कराई गई है। विक्रांत के द्वारा गोल्ड मेडल जीतने पर अनुज जैन, देवेंद्र सोलंकी, मनेंद्र सिंह और रामू पहलवान ने खुशी व्यक्त की है।
>