



जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी: एसडीएम
जितेन्द्र सिंह/ बाबा न्यूज
शमसाबाद। ब्लॉक क्षेत्र में राशन की दुकानों को मॉडल शॉप (अन्नपूर्णा भवन) विकसित करने का कार्य किया जा रहा है। ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत सरकारी जमीन पर इन मॉडल शॉपों का निर्माण कार्य किया जाना है। हाल ही में नवनिर्मित राशन की दुकान चालू होने से पहले ही दुकान की दीवारों में दरारें पड़ गई है।
मनरेगा द्वारा शमसाबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत कौलारा खुर्द के मजरा बांस ख्याली में छह माह पूर्व ही अन्नपूर्णा भवन का निर्माण कार्य किया गया था। गांव में मानकों को तांक पर रखकर दलदलीय भूमि पर दुकान का निर्माण कराया गया। पंचायत में अन्नपूर्णा भवन तैयार होते ही राशन दुकानदार भवन में राशन भरने गया तो देखा दुकान की सभी दीवारों में दरार आ गई है और सीढ़ियां भी जमीन में धस गई हैं। मनरेगा द्वारा निर्मित दुकान छह महीने में ही गिरने की अवस्था में खड़ी हुई है। उप जिलाधिकारी फतेहाबाद अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मामला अभी संज्ञान में आया है, जांच कराकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।