



बीडी जैन कन्या महाविद्यालय में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह का आयोजन
बाबा न्यूज
आगरा। काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वषर्गांठ के अवसर पर बीडी जैन महाविद्यालय में विभिन्न कायर्क्रमों का आयोजन किया गया। यह आयोजन प्रो. अनुराधा गुप्ता के निर्देशन में हुआ। कार्यक्रम में चित्रकला विभाग व एनसीसी की छात्राओं द्वारा संयुक्त रूप से काकोरी घटना को चित्रों के माध्यम से दशार्या गया। इसमें प्रथम स्थान पर कौशिकी भारद्वाज, द्वितीय स्थान पर स्वाती एवं तृतीय स्थान पर आरती लोधी रहीं। निणार्यक मण्डल में डॉ. नीलम कान्त अध्यक्ष चित्रकला विभाग, प्रो. अनुराधा गुप्ता अध्यक्ष अथर्शास्त्र विभाग रहीं। राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें निणार्यक मण्डल में प्रो. अनुराधा गुप्ता, डॉ. कुमारी अनुपमा एवं डॉ. चंचल देवी रहीं। जिसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमश: इकरा बीए तृतीय सेमेस्टर, तनु जादौन बीकॉम पंचम सेमेस्टर एवं प्रीति बीए तृतीय सेमेस्टर रहीं। निबंध प्रतियोगिता के निणार्यक मण्डल में प्रो. शिखा श्रीधर एवं डॉ. नीलम सिंह रहीं, जिसमें प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान क्रमश: तान्या रितु एवं रचना ने प्राप्त किया। महावि़द्यालय की प्राचार्या प्रो. वंदना अग्रवाल ने छात्राओं की प्रशंसा की व इस प्रकार के कायर्क्रम आयोजित होते रहे ऐसे विचार रखे।