



मंडलायुक्त ने आंगणक तैयार न होने पर जतायी नाराजगी
बाबा न्यूज
आगरा। मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में उद्यान समिति की समीक्षा बैठक हुई । बैठक में उपनिदेशक उद्यान विभाग धर्मपाल सिंह यादव ने बताया कि राजकीय उद्यान पालीवाल पार्क में पाइप/स्प्रिन्कलर/रैनगन से सिंचाई व्यवस्था और शाहजहां पार्क स्थित प. मोतीलाल नेहरू पार्क के फाउण्टेन जीर्णोद्धार कार्य के लिए निविदा आमंत्रित की जा रही हैं। शाहजहां पार्क की खराब लाईटों के जीर्णोद्धार हेतु पीडब्लूडी विभाग से आंगणक तैयार कर तकनीकी निविदा खोले जाने की तैयारी है। मंडलायुक्त ने सभी कार्यों के लिए जल्द निविदा निकाल दो माह में ही सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
पालीवाल पार्क के खाली भू भाग में चिल्ड्रन पार्क की स्थापना , शाहजहां गार्डन में ताजमहल पश्चिमी द्वार की ओर नीम तिराहे के पास से झलकारी बाई चौराहे तक क्षतिग्रस्त ग्रिल के जीर्णोद्धार, बैंच, शैड लगाने और आंबेडकर पार्क की क्षतिग्रस्त बाउण्ड्रीवॉल के जीर्णोद्धार के लिए विगत बैठक में निर्देश दिए जाने के बावजूद अभी तक आंगणक तैयार नहीं होने पर मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों पर कड़ी नाराजगी जताई। निर्देश दिए कि संबंधित विभाग आपसी समन्वय कर जल्द से जल्द आंगणक तैयार कर निविदा जारी करें। शीशमहल टीला उद्यान में प्रवेश एवं वॉच टॉवर पर टेलीस्कोप एंव कैंटीन स्थापित करने के लिए अगले सप्ताह निविदा खोली जायेगी। सभी राजकीय उद्यान पार्कोें के खाली भू भाग में विभिन्न प्रजाति के शोभाकार/छायादार एवं फलदार पौधों का रोपण कराया गया है। सूखे वृक्षों की लकड़ियों के निस्तारण हेतु उच्चतम न्यायालय में आवेदन किया गया है। अनुमति मिलते ही निस्तारण करा दिया जायेगा। इसके अलावा किसी भी उद्यान पार्क में सिंगल यूज प्लास्टिक को रोकने हेतु पालीवाल पार्क एवं शाहजहां पार्क के मुख्य द्वार पर लोगों को थैला वितरण किए जा रहे हैं। मण्डलायुक्त ने थैला बैंक स्थापित करने एवं प्लास्टिक के दुष्प्रभाव से लोगों को जागरूक करने हेतु साइनेज बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति सुशीला अग्रवाल, अपर नगर आयुक्त सुरेन्द्र यादव, सचिव एडीए श्रद्धा शांडिल्यायन, अधीक्षक राजकीय उद्यान रजनीश पाण्डेय, सहायक नगर आयुक्त अशोक कुमार गौतम आदि मौजूद रहे।