



राजकुमार इंदौलिया/ बाबा न्यूज
किरावली। नेपाल की राजधानी काठमांडू में 30 अगस्त से एक सितंबर तक दो दिवसीय कॉम्बैट साउथ एशियन चैंपियनशिप कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता में किरावली की चाहरवाटी के गांव घड़ी नंदू सलेमाबाद निबासी धर्मेंद्र सिंह चाहर पुत्र रामगोपाल चाहर ने 72 किग्रा. कुश्ती में स्वर्ण पदक जीत कर भारत का नाम रोशन किया। धर्मेंद्र चाहर राजपूत रेजीमेंट में हवलदार के पद पर फरुर्खाबाद के फतेहगढ़ सेंटर पर तैनात हैं। कुश्ती प्रतियोगिता में धर्मेंद्र चाहर ने क्वाटर फाइनल में भूटान के खिलाड़ी को हराया। सेमीफाइनल में श्रीलंका के खिलाड़ी को धूल चटाई। उसके बाद फाइनल में अफगानिस्तान के कयूम अयूब को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया। नेपाल कॉम्बैट फेडरेशन की सचिव बिवोश घिमिरे ने धर्मेंद्र को सवर्ण पदक पहनाकर सम्मानित किया।
धर्मेंद्र आर्मी में कोच सूबेदार संजय बंसल और हवलदार महिपाल सिंह की देख रेख में प्रैक्टिस कर रहे हैं। धर्मेंद्र के स्वर्ण पदक जीतने पर आगरा के पहलवान और क्षेत्र के लोगों ने खुशी व्यक्त की है। देर शाम आगरा आगमन पर धर्मेंद्र चाहर का आगरा कैंट पर पुरुषोत्तम पहलवान, हितेन्द्र सिंह एडवोकेट, धर्मेंद्र, शिवम चौहान, छोटू, भोला पुष्पेन्द्र चौधरी, वीपी सिंह, बिल्लू, चौधरी अनीश, आदि द्वारा स्वागत किया गया।
धमेंद्र सिंह के गोल्ड मेडल जीतने पर विधायक चौधरी बाबूलाल, पूर्व मंत्री चौधरी उदयभान सिंह,समाज सेवी भूपसिंह इंदौलिया, पूर्व चेयरमैन जगदीश सिंह इंदौलिया, अभिजीत सिंह इंदौलिया, विनोद अग्रवाल एडवोकेट, किसान नेता चौधरी दिलीप सिंह, मोहनसिंह चाहर, कप्तान सिंह चाहर आदि ने खुशी जताई है।