



विद्यालयों में बड़ी धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
राजकुमार इंदौलिया/ बाबा न्यूज
किरावली। तहसील क्षेत्र के गांव पुरामना के शांति देवी डिग्री कॉलेज में विद्यालय प्रबंधक एवं समाजसेवी भूपसिंह इंदौलिया के द्वारा राज्यसभा सांसद तेजवीर सिंह का विद्यालय आगमन पर, विद्यालय में बड़े जोश व उल्लास के साथ चांदी का मुकुट एवं माला पहनाकर शांति देवी डिग्री कॉलेज में स्वागत किया गया। इस दौरान शिक्षकों के साथ-साथ तहसील किरावली के अन्य विद्यालय प्रबंधक भी बड़ी संख्याबल में मौजूद रहे जिनके द्वारा भी सांसद का स्वागत किया गया। शिक्षकों को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद तेजवीर सिंह ने कहा कि शिक्षक की भी प्रमुख विशेषता यह है कि वह अनवरत विद्यार्थी रहे तथा अपने आपकों विद्यार्थी की हर जिज्ञासा पूरी करने के लिए समर्थ बनाए। अच्छे विद्यार्थी में सीखने की भूख होनी चाहिए ।उन्होंने कहा ”हम अपने आप में परिपक्व नही हैं। सीखना हमारी भूख है। सीखना हमारी आदत है ऐसा जो करता है वह श्रेष्ठ शिक्षक होता है। जन्म और मृत्यु के बीच के समय का सदुपयोग करना शिक्षक सिखाता है तथा हम एक दूसरे के काम किस प्रकार आ सकें यह पाठ शिक्षक ही सिखाता है। माता पिता प्रथम शिक्षक होते हैं। आईएएस , इंजीनियर अथवा डाक्टर बनानेवाला शिक्षक ही होता है। ”आज हमें अपने अध्यात्म का ज्ञान अवश्य अपने बच्चों को कराने की आवश्यकता है, जिसकी प्रमुख भूमिका भी शिक्षक निभाता है। इस दौरान भूप सिंह इंदौलिया,निरंजन सोलंकी,मण्डल अध्यक्ष पवन इंदौलिया, प्रधान विक्रांत इदौलिया,दीवान सिंह,कपिल इंदौलिया, राजवीर सिंह,पिंकी इंदौलिया, प्रधान,देवेंद्र चौधरी, शिवा इंदौलिया आदि मौजूद रहे वहीं किरावली कस्बा स्थित सेंट मौनी पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां पेशकर सभी का मनमोहा इस दौरान प्रबंधक पदम सिंह, प्रधानाचार्य उषा चौधरी, बंटी चौधरी शिक्षक एवं बच्चे मौजूद रहे।