



मैन बाजार की सड़क पर तीन दिन से जलभराव होने पर कर दिया था चालू
नगर पालिका परिषद के ठेकेदार ने क्षतिग्रस्त नाले की कराई मरम्मत
सुरेश बघेल
एत्मादपुर(आगरा)। प्राचीन लाल डिग्गी में नवनिर्मित नाला जल्दबाजी में चालू करने पर वह पानी का दवाब सहन नहीं कर सका और फट गया। इसके बाद पानी को पुन: रोककर उसकी मरम्मत कराई गई।
नगर की प्राचीन लाल डिग्गी में नगर पालिका परिषद द्वारा पांच दिन पूर्व ही नाले का निर्माण शुरू कराया गया था। नाला निर्माण के कार्य के चलते मैनबाजार से आने वाले नाले के पानी को इस कारण रोक दिया गया था। इससे बाबा साहब डाक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क के सामने मैनबाजार की सड़क पर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई। रुके नाले का पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर हिलोरें मारने लगा। यहां हो रहे जलभराव के कारण आसपास के दुकानदारों और आम जनता को काफी परेशानी हो रही थी। उनकी इस परेशानी को देख ठेकेदार ने जल्दबाजी में नवनिर्मित नाले को चालू करने का निर्णय ले लिया, जो नुकसान देय साबित हुआ। क्योंकि नवनिर्मित नाला अभी पूरी तरह पक नहीं पाया था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हाल ही में बनकर तैयार हुआ नाला पानी का दवाब झेल नहीं सका और उसकी नवनिर्मित दीवारें ढह गईं। इसके बाद ठेकेदार ने आनन-फानन में नाले का पानी पुन: बंद कराया और पंपिंगसैट लगाकर पानी को बाहर निकलवाया। इसके बाद मजदूरों से क्षतिग्रस्त नाले की देर रात तक मरम्मत करा दी गई।