



बाबा न्यूज
आगरा। रामलीला महोत्सव का शुभारंभ मंगलवार को मुकुट पूजन के साथ हुआ। चन्नोमल की बाराहदरी में हुए पूजन के बाद श्री रामचरित मानस का पाठ और कीर्तन लगातार जारी रहेगा। 16 अक्टूबर तक रामलीला महोत्सव चलेगा।
चन्नोमल की बाराहदरी में भगवान श्री राम, मां सीता, लक्ष्मण, गणेश जी और भगवा हनुमान के चांदी की मुकुटों की पूजा की गई। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पुरुषोत्तम खंडेलवाल और महामंत्री राजीव अग्रवाल ने पूजन किया। इस साल रामलीला का मंच रामकृपा लीला संस्थान के निदेशक नीरज चतुर्वेदी मथुरा की मंडली द्वारा किया जा रहा है। 18 से शुरू हो रहे पितृ पक्ष की वजह से 17 सितंबर को ही पूजन कर लिया गया। मुकुट पूजन पंडित चक्रपाणी शर्मा ने कराया। सबसे पहले गणेश का आमंत्रित किया गया। पूजन के अंत में आरती हुई। 16 अक्टूबर तक बाराहदरी में मनोज भारद्वाज द्वारा रामचरित मानस का पाठ और कीर्तन हर रोज होगा।
रामलीला कमेटी के मीडिया प्रभारी राहुल गौतम ने बताया कि चांदी के मुकुट 150 साल पुराने हैं। हर साल इनका जीर्णोद्धार कराया जाता है। ऐसे मुकुट पूरे उत्तर भारत में किसी भी रामलीला में नहीं होते हैं। इस अवसर पर भगवान दास बंसल, मुकेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, विष्णु दयाल बंसल, ताराचंद, संजय, विनोद जौहरी, अशोक राठी, अंजुल बंसल, रामाशीष शर्मा, दिलीप कुमार, रामांशु शर्मा आदि थे ।
मुकुट महोत्सव 18 को निकाली जाएगी शोभायात्रा
आगरा। श्री मुकुट महोत्सव शोभायात्रा 18 सितंबर को निकाली जाएगी। टीला कालीबाड़ी के पास से शोभायात्रा में कई झांकियां निकलेंगी। श्री मुकुट महोत्सव प्रबंध समिति द्वारा श्री रामलीला महोत्सव के प्रथम चरण में भगवान श्री मनकामेश्वर महादेव जी की यह मुकुट शोभायात्रा होगी। शोभायात्रा चित्रा टाकीज, काली बाड़ी रोड, व्यास मार्केट, राजेंद्र मार्केट, गुड़ की मंडी, फुलट्टी बाजार, सेब का बाजार, किनारी बाजार, कसेरठ बाजार, रावतपाड़ा होती हुई श्री मनकामेश्वर नाथ महादेव मंदिर पर समाप्त होगी। शोभायात्रा में कई बैंड भी शामिल होंगे।