



जेपी होटल में आयोजित किया ताज रत्न सम्मान समारोह
बाबा न्यूज
आगरा। मन्नते फाउण्डेशन की ओर से ताज रत्न सम्मान समारोह का आयोजन फतेहाबाद रोड स्थित जेपी होटल में किया गया। शुभारंभ मुख्य संरक्षक डॉ. विजय किशोर बंसल, डॉ. नीतू चौधरी, मोहित धवन, चांदनी धवन, डॉ प्रीति तगड़े और डॉ. अनुपम श्रीवास्तव ने दीप प्रवज्जलित कर किया।
अध्यक्ष गौरव धवन ने बताया कि संघर्ष से सफलता की कहानी लिख चुके 21 प्रतिभाशाली शख्सियत को ताज रत्न सम्मान से बॉलीवुड अभिनेत्री रिमी सेन व एलिना ने सम्मानित किया। मंच संचालन जैनिका ने किया। धन्यवाद मानवी मेहता ने दिया। इस अवसर पर सुरेश चंद गर्ग, कुलदीप ठाकुर, पवन कुमार अग्रवाल, डॉ. हरीनारायण चतुवेर्दी, वरुण अग्रवाल, एड. रणजीत शर्मा, प्रशांत मित्तल, अतुल तिवारी, डॉ. अरुण शर्मा आदि मौजूद रहे।
सेवा के क्षेत्र में अमित मित्तल, शिक्षा के क्षेत्र में डॉ. प्रशांत, सागर, मोहित बंसल, कला के क्षेत्र में उर्वशी अग्रवाल उर्वी, चांदनी सिंह, ज्योतिष के क्षेत्र में गीतांजलि शर्मा, प्रयास मंगल, महिला उद्यमी के क्षेत्र में काजल गर्ग, श्वेता पालीवाल, चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ. नरेश शर्मा, डॉ. अंकुर बंसल, डॉ. सुमित लवानिया, विवेक पाठक, व्यापार के क्षेत्र में सुमित सिंघल, नितेश शर्मा, सुनील कुमार, अनुज अग्रवाल, अंशुमान सिंह, चेंजमेकर के क्षेत्र में विवेक महाजन, अमरेंद्र कर्ण और यूथ आइकॉन साकार जिंदल को ताज रत्न इंटरनेशल अवार्ड से अभिनेत्री रिम्मी सेन व एलिना ने सम्मानित किया।