



एक पहल पाठशाला में लगी विज्ञान प्रदर्शनी, अतिथियों ने सराहा
बाबा न्यूज
आगरा। एक पहल बीआर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी की ओर दयालबाग स्थित एक पहल पाठशाला में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमे 80 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया और अपने विज्ञान के मॉडल प्रदर्शित किए। शुरूआत डॉ. आर जयप्रज्ञाश, नटराजन कीर्तिकेयन और अजय वर्मा ने दीप प्रवज्जलित कर किया।
अध्यक्ष डॉ. ईभा गर्ग ने बताया कि आज इनोवेशन का जमाना है। विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने विभिन्न मॉडलों व परियोजनाओं के माध्यम से वैज्ञानिक सिद्धांतों की विधियों को लागू करके दिखाया। बच्चों ने सौरमंडल सिस्टम, होमोडाइलेसिस, माइक्रोस्कोप, वैक्यूम क्लीनर, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, हुमेन ब्रेन, रॉक साईकिल, न्यूरोन सिस्टम, सुरक्षा उपकरण आदि के करीब 40 मॉडल प्रदर्शित किए। मॉडलों को देखने के बाद सभी अतिथियों ने बच्चों की प्रतिभा को सराहा।
महासचिव मनीष राय ने बताया कि जिसमे जूनियर वर्ग में कक्षा सात की वैष्णवी को प्रथम, कक्षा सात की तमन्ना को द्वितीय और कक्षा आठ की खुशी व वर्षा को तृतीय स्थान मिला। सीनियर वर्ग में कक्षा नौ के प्रिंस व लवकुश को प्रथम, कक्षा दस के तुषार को द्वितीय और कक्षा नौ की सुहानी को तृतीय स्थान मिला। निर्णायक मंडल में साध्वी खन्ना, सोनू महाजन, मनस्वी रे और प्रियंका अग्रवाल रही। स्कुल के अंकुर कंसल, मनीषा सिंह और आयुष अग्रवाल के निर्देशन में मॉडल बनाये गए। इस अवसर पर अंकित खंडेलवाल, मानस राय, कुणाल गुप्ता, बरखा राय, ज्योति चौधरी, अश्लेष मित्तल, नवीन कुमार, सालिग्राम शालिनी भटनागर आदि मौजूद रहे।