



खंदारी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में समझौता ज्ञापन पर हुई चर्चा
बाबा न्यूज
आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय अब यूनिवर्सिटी आॅफ बर्मिंघम के साथ मिलकर शोध कार्य करेगा। विश्वविद्यालय ने मंगलवार को यूनिवर्सिटी आॅफ बर्मिंघम के साथ एमओयू करेगा। विवि के खंदारी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में समझौता ज्ञापन पर चर्चा हुई। तय किया गया कि दोनों विवि समाज विज्ञान और मनोविज्ञान पर शोध को बढ़ावा देने के लिए मिलकर कार्य करेंगे।
अविवि के प्रति कुलपति प्रो. अजय तनेजा ने बताया कि यूनिवर्सिटी आॅफ बर्मिंघम ने समाज विज्ञान तथा मनोविज्ञान विषय के लिए एक समझौता प्रपत्र पर हस्ताक्षर करने पर विचार-विमर्श किया गया। यूनिवर्सिटी आॅफ बर्मिंघम के प्रो. एंड्रयू डेविस तथा विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. आशु रानी के मध्य वार्ता हुई। इसमें दोनों यूनिवर्सिटी ने किया कि वह समाज विज्ञान तथा मनोविज्ञान के क्षेत्र में कार्य करेंगे। इसका कोर सब्जेक्ट आध्यत्मिक अध्ययन होगा। कुलपति प्रो. आशु रानी ने कहा कि जल्द ही दोनों विवि एमओयू पर हस्ताक्षर करेंगे। वार्ता के दौरान समाज विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. मो. अरशद और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की डॉ. जूही गुप्ता उपस्थित रहीं।