



पर्यटकों की सुविधा को व्याख्या केंद्र और अमानती घर का शुभारंभ
महावीर सिंह वर्मा / बाबा न्यूज
फतेहपुर सीकरी । ताजनगरी आगरा की फतेहपुर सीकरी में पुरातत्व विभाग द्वारा आज विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर देसी विदेशी पर्यटकों की सहूलियत के लिए व्याख्या केंद्र,ऑडियो विजुअल कक्ष व अमानती घर का शुभारंभ किया गया। व्याख्या केंद्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक चौधरी बाबूलाल , वशिष्ठ अतिथि उप जिला अधिकारी राजेश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । इस दौरान क्षेत्रीय लोगों को, गाइड्स ,पुरातत्व कर्मियों को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि विश्व पर्यटन दिवस पर ऐतिहासिक स्मारकों की सुरक्षा,साफ सफाई व देसी विदेशी पर्यटकों को बढ़ावा देने की हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है । सीकरी में पर्यटकों हमारी सरकार द्वारा सारी सुविधाएं महिया कराई जा रही हैं। देसी विदेशी पर्यटकों के लिए व्याख्या केंद्र ,ऑडियो विजुअल कक्ष व अमानती घर पुरातत्व विभाग द्वारा पर्यटकों को सहूलिया देने के लिए एक सराहनीय प्रयास है । इस दौरान प्रमुख रूप से डॉ रामेश्वर चौधरी ,पूर्व चेयरमैन मो इस्लाम , संरक्षण सहायक दिलीप फौजदार , आदित्य फौजदार , महावीर सिंह वर्मा, रंजीत सोलंकी, इस्माइल खान, राजेंद्र सरपंच,थान सिंह प्रधान ,चौधरी होशियार सिंह ,रूप सिंह प्रधान, एस आई एस कमांडर नागेंद्र सिंह समेत बड़ी संख्या में कस्बा के लोग मौजूद रहे। संचालन मदन मोहन शर्मा ने किया।