



डांडिया पर महिलाओं के कदम खुद ब खुद थिरके
बाबा न्यूज
आगरा। दशहरा के मौके पर फतेहाबाद रोड स्थित लुक्स पैराडाइज वेलफेयर सोसाइटी की ओर से सोसाइटी परिसर में रावण दहन और डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया। रावण दहन से पूर्व डांडिया नाइट की मस्ती इस कदर चढ़ी कि वहां मौजूद हर किसी का तन-मन झूम उठा। महिलाओं के पांव भी खुद- ब-खुद थिरक उठे।
अध्यक्ष केशव भाटी ने बताया कि तीनअक्तूबर को माता के जागरण के साथ दस दिवसीय आयोजन की शुरूआत सूर्यवीर चाहर और लाल सिंह लोधी ने की। समापन पर दशहरा के उत्सव को अधिक रोचक बनाने के लिए सोसाइटी की भक्तों की टोली की अध्यक्षा अनुराधा सिंह के निर्देशन में अपार्टमेंट की महिलाओ ने डांडिया उत्सव का आयोजन किया। सारेगामा बैंड की टीम ने ढोलिडा ढोल रे वागेड…, ओढ़नी ओढू उड़ जाये, नगाड़े संग ढोल बाजे जैसे गीतों को अपने स्वर में गा कर डांडिया उत्सव को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया। इस अवसर पर देवेंद्र सिंह बघेल, जसवीर सिंह, उदय सिंह, सतेंद्र सिंह भदौरिया, शरद मिश्रा, महेश गुप्ता, निरंजन सिंह, दिलीप शाक्य, अभिजीत सिंह, देवेंद्र कठेरिया, राजाराम, राहुल वर्मा, लोकेश सेंगर, संदीप गुप्ता, पुलकित बंसल, आलोक वर्मा, सतेंद्र गुप्ता, विमल पाठक, रोहित चौरसिया, हिमांशु गुप्ता, आयुष्मान आदि मौजूद रहीं।