



रोहित कुमार/ बाबा न्यूज
आगरा। थाना रकाबगंज पुलिस ने हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 11 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
थाना रकाबगंज के प्रभारी निरीक्षक इंद्रजीत सिंह को सूचना मिली थी कि चीलघर रोड पर मुन्ना के घर के अंदर कुछ लोग हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 11 लोगों को दविश देकर पकड़ लिया। उनके कब्जे से 3470 रुपये, 170 पुरानी पर्ची की गड्डी और छह मोबाइल बरामद हुए है। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पकड़े गये लोगों में विजय, बंटी, अजय, इक्तकार, शब्बीर खान,फैसल, जमालुउद्दीन, चेतन, मुकेश अनबाग है।
जुआरियों को पकड़ने वाली टीम में एसआई प्रदीप कौशिक, राहुल कुमार राणा, मिथुन सिंह, रजनीश, विपिन कुमार, प्रशिक्षु रोहित, गोपाल, अभिषेक, उपासना मलिक आदि थे।