



इंद्रेश तोमर/ बाबा न्यूज
पिनाहट। ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत मानिकपुरा स्थित अजंता राज डेयरी पर बैंक से लिए गए लोन की धनराशि जमा नहीं करने पर बैंक द्वारा मामले में प्रशासन को मामले से अवगत कराते हुए कार्रवाई की प्रतिक्रिया शुरू की थी। जिसमें प्रशासन की टीम के साथ बैंक के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए डेरी सीज कर कार्रवाई की है।
भारतीय स्टेट बैंक तनाव ग्रस्त अस्ती मैनेजमेंट ब्रांच नई दिल्ली से मैसर्स अजंता राज प्रोटीन्स लिमिटेड मानिकपुरा पिनाहट के द्वारा अपनी संपत्ति को गिरवी रखकर वर्ष 2018 में प्रारंभ में ऋण लिया था। जिसका कुल बकाया लगभग बर्ष 2023 में करीब 32 करोड़ की बैंक लोन की धनराशि लिए हुए ऋण को नहीं चुकाया गया। लोन को नहीं चुकाने के कारण बैंक ने ऋणधारक के विरुद्ध वसूली की कार्रवाई शुरू कर दी थी। मगर लोन को नहीं चुकाया गया जिसे लेकर बैंक की ओर से सरफेसी अधिनियम के तहत जिला अधिकारी आगरा से डेरी के सीलिंग के लिए आदेश प्राप्त किए गए थे। आदेश की कार्रवाई को लेकर प्रशासन की एक टीम गठित की गई थी। मंगलवार को भारतीय स्टेट बैंक के अधिकृत