



बाबा न्यूज
आगरा। उपाध्याय विहसंत सागर जी महाराज का शालीमार जैन मंदिर में संत भवन के भूमि शिलान्यास के अवसर पर पवन कुमार, पीयूष जैन व पराग जैन के निवास पर प्रथम बार दोनों मुनि महाराजों का आहार निर्विघ्न संपन्न हुआ। इस अवसर पर स्वाति जैन, रेणु जैन, अर्नव जैन, अथर्व जैन, प्रियांशी जैन, हरेंद्र त्यागी, शैलेश जैन, केशव अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
>