



>
बाबा न्यूज
आगरा। विभव ग्रांड हाइट्स ताजनगरी फेस दो पर ग्रांड परिवार वालों ने दुल्हन की तरह भव्य जगमग रोशनी से हाइट्स को सजाया। पूजा अर्चना कर सभी ने मिलजुल कर दीपावाली का त्योहार मनाया। एक साथ मिलजुल कर आतिशबाजी कर जरूरत मंद लोगो में मिष्ठान वितरण किया। लक्ष्मी मैया से सभी की कुशलता की कामना की।
इस अवसर पर सनी खन्ना, प्रमोद खंडेलवाल ,मिलन मक्कर,गौरव अग्रवाल, अंजू सेठी ,कुलदीप अरोड़ा, शालू मित्तल, वर्षा सेंगर, त्रिलोचन सिंह, बॉबी सलूजा आदि लोग थे।