



विश्व मधुमेह दिवस पर करीब 488 मरीजों ने कराई डायबिटीज की जांच
बाबा न्यूज
आगरा। लायंस क्लब संगिनी कि ओर से विश्व मधुमेह दिवस पर करकुंज रोड स्थित महाराजा अग्रसेन फामेर्सी सेंटर पर नि:शुल्क जाँच शिविर और जागरूकता कार्यकम आयोजित किया गया। शुभारम्भ लायंस क्लब मंडलाध्यक्ष स्वाति माथुर ने किया। मंडलाध्यक्ष स्वाति माथुर ने कहा कि भारत में डायबिटीज के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। कई युवा भी इस बीमारी का तेजी से शिकार हो रहे हैं जिसकी सबसे बड़ी वजह लोगों की गलत लाइफस्टाइल और खानपान है। डायबिटीज के मरीजों को अपने आहार पर खास ध्यान रखना चाहिए।
अध्यक्ष रितु गोयल ने कहा कि मधुमेह एक तरह का मेटाबोलिक डिसआॅर्डर होता है। इस बीमारी के बारे में सामाजिक संस्थाओ द्वारा इस तरह से शिविर लगा कर ही जागरूकता फैलाई जा सकती है। ताकि सब लोगों को इसके लक्षणों और कब से उपचार करवाना शुरू करना है, इस बारे में पता चल सके। शिविर में करीब 488 मरीजों ने अपनी डायबिटीज की जाँच कराई। लोगो से एक बेहतर समाज बनाने के लिए और खुद को स्वस्थ रखने के लिए शपथ भी दिलवाई। इस अवसर पर अध्यक्ष रितु गोयल, सचिव सारिका गोयल, कोषाध्यक्ष मनीषा जैन, रूपल जैन, सपना शर्मा, रश्मि अग्रवाल, छवि अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, तपन अग्रवाल, अमित बंसल आदि मौजूद रहे।