



महावीर सिंह वर्मा/ बाबा न्यूज
फतेहपुर सीकरी। कोतवाली फतेहपुर सीकरी क्षेत्र की ग्राम पंचायत सीकरी चार हिस्सा में बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने छत की रास्ते से घर में आकर कमरे में रखी गोदरेज अलमारी से सात लाख के स्वर्ण आभूषण नगदी को चुरा ले गए। गृह स्वामी को दरवाजे की कुंडी लगाकर बंद कर दिया। प्रात: जागने पर बिखरा मिला सामान।
गांव सीकरी चार हिस्सा के सत्येंद्र सेंगर पुत्र गोपाल प्रसाद का मकान कन्या प्राथमिक विद्यालय के है। बीती रात्रि में चोर छत के रास्ते से घर के मुख्य कमरों तक पहुंचे अलमारी में रखी हुई चाबियां लेकर गोदरेज अलमारी को खोला और एक जोड़ी झुमकी, चार सोने की चूड़ियां, एक गले की चेन, आठ सोने की अंगूठी, एक स्वर्ण हार,दो मंगलसूत्र, दो जोड़ी चांदी की पायल सहित अलमारी में रखे हुए 22 हजार रुपये ले गए। प्रात: गृह स्वामी सत्येंद्र जागे तो बाहर से कुंडी लगी हुई थी। मुख्य दरवाजे को खोलकर अंदर प्रवेश किया तो देखा कमरा खुला हुआ था। अलमारी का सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी को चेक किया तो सभी स्वर्ण आभूषण और नगदी चोर चुरा ले गए थे। इसकी सूचना डायल 112 पर दी गई। कोतवाली फतेहपुर सीकरी में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया।