



बाबा न्यूज
आगरा। आरबीएसइंजीनियरिंग टेक्निकल कैम्पस बिचपुरी के फार्मेसी संकाय में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर डा. प्रीति मिश्रा ने अपनी सहयोगी इंजीनियरिंग विभाग की डा. नम्रता गुप्ता (असिस्टेंट प्रोफेसर) के साथ अपना शोध कार्य पेटेंट कराया है।
डा. प्रीति मिश्रा ने बिना किसी कैमिकल के इस्तेमाल के औषधीय पौधो के तेलो से हर्वल परफ्यूम तैयार किया है। जिसका असर लम्बे समय तक बना रहता है जो कि दुष्प्रभाव रहित है।
संस्थान के निदेशक अकादमिक डा. ब्रजेश कुमार सिंह व डा. पंकज गुप्ता (वित्त एवं प्रशासनिक) ने उनके शोध कार्य की सराहना की है।
फार्मेसी संकाय के प्रिंसिपल डा. नितिन अग्रवाल का शोध कार्य में पूर्ण सहयोग रहा है। उनका शोध कार्य एक वर्ष तक चला। उन्होने औषधीय पौधो लैवेण्डर . (आगस्टफोलिया) टीट्री (मेलाल्यूका अल्टरनिफोलिया) का तेल एकत्रित किया।
इन सभी को अलग अलग अनुपात में मिलाकर फामूलेशन तैयार किया गया। स्थात्यिव के लिये प्राकृतिक अवयवो का ही उपयोग किया गया ये पूर्णतया सुरक्षित एवं उपयोगी है।