



>
बाबा न्यूज
आगरा। स्नेह स्कूल के प्रांगण में विश्व विकलांगता दिवस अवसर पर स्पोर्टस वे” बालक / बालिकाओं ने मनाया, जिसमें स्कूल के सभी बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु अभिभावक और हिमांशु बंसल, राखी कौशिक, डा. माया श्रीवास्तव, अशवनी श्रीवास्तव, लायन्स क्लब आस्था से सुरभि बंसल आदि उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन रेखा गोयल, अनुपमा गर्ग, सुगन्ध अग्रवाल, अरुण सर, नीरू, पूनम, सुनीता अंशिका आरती मैडम द्वारा किया गया। खेलकूद प्रतियोगिताओं में, बाधा दौड़, बेलन रेस आदि ने बच्चों ने अपना हुनर दिखाया। प्रधानाचार्य नीरु अरोड़ा ने सभी को पुरस्कार दिया।