



बाबा न्यूज
आगरा। डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चंद्र बोस छलेसर परिसर स्थित शारीरिक शिक्षा खेलकूद विभाग में कुलपति प्रो आशु रानी के अध्यक्षता में महिला शक्ति फेज 5 के अंतर्गत आयोजित आत्मसुरक्षा संबंधी जूडो, कराटे और टाईक्वांडो का प्रशिक्षण एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की संयोजक मिशन शक्ति फेज 5 की नोडल अधिकारी प्रो विनीता सिंह भी उपस्थित थीं।
प्रशिक्षण में विश्विद्यालय के शारीरिक शिक्षा खेलकूद विभाग, फॉमेर्सी, कृषि विभाग और राजकीय हाईस्कूल नारखी, फिरोजाबाद की कुल 100 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिला सुरक्षा, संरक्षा और सशक्तिकरण को मजबूत बनाना है। प्रशिक्षण के दौरान छात्राओं को मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रबल बनाने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही हिंसा और खतरे की किसी भी परिस्थिति में आत्मरक्षा के कई गुर सिखाए गए।
कार्यक्रम का उद्धघाटन कुलपति प्रो आशु रानी ने किया और समन्वयक शारीरिक शिक्षा खेलकूद विभाग के निदेशक डॉ अखिलेश चंद्र सक्सेना थे। कार्यक्रम में छलेसर परिसर से आनंद टाइटलर, डॉ.सिंदुजा चौहान, डॉ. महेश फौजदार, डॉ. उर्देव तोमर, डॉ. रवि वर्मा, डॉ. श्यामवीर सिंह चाहर, सचिन कुमार, ऋषि जैन, नीरज जोहरी मौजूद रहे। फार्मेसी विभागाध्यक्ष प्रो. ब्रजेश कुमार तिवारी, डॉ. रवी शेखर, डॉ. प्रतिभा मिश्रा, डॉ. स्वेतलाना, डॉ. केसर सिंह, कृषि विभाग से डॉ. सौरव, डॉ. अभिलाष, डॉ. नरेंद्र प्रताप वर्मा, डॉ. मनीष, डॉ. कार्तिक तोमर और सभी गैर शिक्षक कर्मचारी भी उपस्थित रहे।