



खाटू से आई श्याम बाबा की पवित्र ज्योति
भक्तों ने किया बाबा की ज्योत का भव्य स्वागत
बाबा न्यूज
आगरा। श्री श्याम सेवादार परिवार ट्रस्ट की ओर से शनिवार को जीवनी मंडी स्थित खाटूश्याम मंदिर में नि:शुल्क सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन हो रहा है। इसके मांगलिक कार्यो की शुरूआत से पूर्व सीकर राजस्थान से श्याम बाबा की पावन अखंड ज्योत का आगमन मंदिर में हुआ। अध्यक्ष कृष्ण मुरारी सिंघल ने बताया कि ट्रस्ट के पदाधिकारी ने शुक्रवार को भरतपुर, फतेहपुर सीकरी, शाहगंज, बेलनगंज और जीवनी मंडी पर श्याम प्रेमियों ने पवित्र ज्योति का भव्य स्वागत कर अपनी खुशी व्यक्त की। आज को छह जोड़ो के सामूहिक विवाह समारोह के संग दिव्यांगों को ट्राई साईकिल दी जाएगी।
संस्थापक विष्णु शर्मा ने बताया कि 8 दिसम्बर की रात को सीकर स्थित खाटू धाम में निशान यात्रा और संकीर्तन में शामिल होने के लिए श्रद्धालु रवाना हो जाएंगे। जहां श्याम भजन संध्या का आयोजन होगा। 9 को रींगस में निशान भवन से श्याम बाबा का भव्य डोला राजकोट के ढोल नगाड़ों संग निकाला जाएगा। घोड़ों व ऊंटों की सवारी साथ संकीर्तन करते हुए भजन गायिका अंजलि द्विवेदी अपने भक्ति के स्वर बिखेरेंगी। 10 दिसम्बर को खाटू नरेश को पोशाक व श्रंगार अर्पित कर भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर अनिल मित्तल,अरुण मित्तल, अंकित बंसल, जतिन गर्ग, अनिल गुप्ता, अभिषेक गोयल, प्रिंस जैन, सागर गुप्ता, मधुर गुप्ता, उदित खंडेलवाल, हर्ष चतुवेर्दी आदि मौजूद रहे।