



11 सौ किग्रा के छप्पन भोग का पदाधिकारियों ने बारी बारी से भोग लगाया
बाबा न्यूज
आगरा। भारत विकास परिषद् नवोदय शाखा की ओर से वाटर वर्क्स स्थित अग्रवन गौशाला में शनिवार को संस्था के पदाधिकारियो ने छप्पन भोग सजाया और गौ सेवा की। अध्यक्ष कुलभूषण गुप्ता राम भाई ने बताया कि गौ में 33 कोटि देवी-देवताओं का वास है । सर्वप्रथम अन्नपूर्णा गौ माता की पूजन कर चना दाल, फल, सब्जी, पेठा, मिठाई, गुड खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। गौ माता के लिए सजाये 11 सौ किग्रा के छप्पन भोग का पदाधिकारियों ने बारी बारी से भोग लगाया। किसी ने फल तो किसी ने हरी सब्जी का भोग लगाया।
सचिव नितिन अग्रवाल ने गाय के ऐतिहासिक एवं पौराणिक महत्व को बताते हुए गाय से दैनिक जीवन में प्राप्त किए जाने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी। गौ संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए गाय से जैविक उत्पाद जैसे गौ धूपबत्ती, फिनायल और जैविक उर्वरक के उत्पादकों को बढ़ाने को प्रेरित किया। कार्यक्रम में भजन कीर्तन से माहौल भक्तिमय हो गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भारत विकास परिषद केशवदत्त गुप्ता प्रो. सुगम आनंद, आर एस गुप्ता, संजीव अग्रवाल, विजय अग्रवाल, नितेश अग्रवाल, नवोदय अन्नपूर्णा गौ सेवा प्रभारी सेवक प्रदीप नीता अग्रवाल, अंकुर कल्पना अग्रवाल, राजीव प्रीती गोयल, ज्योति मोहन पारूल जिंदल
महिला संयोजिका रेखा राज अग्रवाल,राकेश अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, पुरुषोत्तम मित्तल नीरज मित्तल, पुनीत अग्रवाल, संजीव गुप्ता,नीरज जैन, मयंक जैन अलका गुप्ता निधि अग्रवाल कल्पना अग्रवाल, प्रीति गोयल, आशी अग्रवाल, ज्योति मित्तल, साक्षी जैन कविता अग्रवाल, कल्पना जैन, कुसुम अग्रवाल, भावना भार्गव, सोनल भटनागर आदि मौजूद रहे ।