



बाबा न्यूज
आगरा। नवीन मंगरानी वनवासी कन्या छात्रावास में वनवासी कल्याण आश्रम के 22 दिसंबर को होने वाले वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आमंत्रण पत्र विमोचन किया गया।
संस्थान के सचिव ब्रह्मानंद गोयल ने बताया कि अधिकतर कार्यकर्ता उपस्थित थे और व्यवस्थाओं का वितरण हो चुका है।
नगर अध्यक्ष संतोष गुप्ता ने बताया कि अधिकतर लोगों के पास में ई-कार्ड के जरिए सूचना दी जा रही है और फोन भी किया जा रहे हैं।
डॉ सुनीता पंजवानी ने बताया 22 दिसंबर को सूरसदन में शाम चार बजे से कार्यक्रम प्रारंभ होगा। इसमें दोनों छात्रावासों की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम में कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्री भगवान सहाय का उद्बोधन प्राप्त होगा।मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ब्रज प्रांत प्रचारक धर्मेंद्र जी रहेंगे।कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ तरुण सिंघल (वरिष्ठ चिकित्सक) रहेंगे।
कार्यक्रम के संयोजक अविनाश राणा ने बताया कि जनजाति संस्कृति के बारे में जागरूकता और वहां की समस्याओं के निराकरण के लिए सेवा प्रकल्प संस्थान कई वर्षों से कार्य कर रहा है, जो कि राष्ट्रीय रूप में अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम का ही हिस्सा है। इसके यहां दो छात्रावास चल रहे हैं। नवीन मंगरानी वनवासी कन्या छात्रावास सुल्तानगंज की पुलिया के पास में और दूसरा श्रीमती राज फर्सिया वनवासी कन्या छात्रावास जो खंदारी में स्थित है।
कार्यक्रम का उद्देश्य है कि हम अपने शहर के संपन्न नागरिकों को जागरूक करें बताएं कि आज भी हमारे ही बहन भाई इसी देश में कितनी असुविधा में रह रहे हैं।अपने बच्चों को पढ़ाना तो दूर वह अपना जीवन यापन भी मुश्किलों से कर पाते हैं। ईश्वर ने हमें इस लायक बनाया है हमें आगे आकर उनका सहयोग करना चाहिए और अगर हम अपना कुछ अमूल्य समय उन क्षेत्रों को दे सकते हैं तो वहां जाकर उनकी समस्यायों को समझना चाहिए ताकि हम उनके लिए कुछ कर सके।
कार्यक्रम के सहसंयोजक अमित शर्मा ने बताया कि हम तू में रक्त एक की भावना से कार्य करते हैं वनवासी क्षेत्रों में हमारे भाई बहन सुविधाओं के आभाव में रहते हैं हमें उनका सहयोग करना चाहिए। कल्याण आश्रम पूरे देश में यह कार्य कर रहा है। हम लोगों की नैतिक जिम्मेदारी है कि हम अपने उन भाई बहनों का सहयोग करें उनके बच्चों को उच्च शिक्षा और परिवार को सही चिकित्सा प्राप्त हो यही हमारा उद्देश्य है।
बैठक में मुख्य रूप से डॉ पंकज भाटिया, अनुराधा भाटिया, संतोष गुप्ता, विवेक उपाध्याय, डॉ ब्रह्मानंद गोयल, अविनाश राणा, अमित शर्मा, राजवीर चंदेल ,डॉ सुनीता पंजवानी ,सुरेश अग्रवाल ,अमिता शर्मा , डॉ प्रतिमा गुप्ता, सुमन चंदेल , डॉ सोनल गुप्ता ,नरेश त्यागी, अलंकार , विकास अस्थाना आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।