



इस्माइल खां/ बाबा न्यूज
कागारौल । कागारौल क्षेत्र के गाँव गढ़मुक्खा के रहने वाले नव युवक ने छह वर्ष की कड़ी मेहनत के बाद क्रिकेट जगत में कदम रखते हुए नये आयामों को जन्म दिया है। अरुणाचल प्रदेश क्रिक्रेट एसोसिएशन द्वारा विजया हजारे ट्रॉफी कप के लिए अवन्ति लोधी क्रिकेट अकेडमी से गांव गढ़मुक्खा के शरद चाहर पुत्र दुष्यन्त चाहर उर्फ भूरी सिंह का चयन किया है। शरद ने बताया कि वे पिछले छह वर्ष से बड़े लेवल पर क्रिकेट खेलने के लिए मेहनत कर रहे थे। अब वे आगामी मैच मे अरुणाचल प्रदेश की तरफ से गेंदबाजी करेंगे। इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति ग्राम प्रधान सत्येन्द्र उर्फ मुन्ना लाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अरविंद चाहर, इस्माइल समाजसेवी पत्रकार,राम बाबू चाहर,बीरी सिंह, रामवीर सूबेदार, मास्टर लाखन सिंह, कन्हैयालाल चाहर,जगदीश कैप्टन, देवेंद्र चाहर आदि ने खुशी जाहिर की है।