



बाबा न्यूज
आगरा। सामर्थ्यवान संस्था की ओर से खंदारी स्थित कालंदीपुरम कार्यालय पर एक जरूरतमंद दिव्यांग को ट्राई साईकिल और दूसरे को वीलचेयर नि:शुल्क प्रदान की। वितरण कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि समाजसेवी पार्थ बघेल ने की। संस्था के संस्थापक पंडित मनीष शर्मा ने बताया कि दिन पहले केंद्रीय राजयमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने ही एक जरूरतमंद दिव्यांग को ट्राई साईकिल के लिए भेजा था। संस्था ने उन्हें अगले ही दिन सहायता प्रदान की। वही दूसरे दिव्यांग को संस्था ने परेशान हालत में देखा तो उनसे जानकरी ली तो पता लगा उन्हें जीवनयापन के लिए वीलचेयर की आवश्यकता है। दिव्यांग का कहना था कि मैं आत्मनिर्भर होकर जीना चाहता हूं, पर कई संस्थाओं के फार्म भरने के बाद भी मुझे ट्राई साइकिल नही मिली। इस अवसर पर माधव शर्मा, प्रशांत, रेखा आदि मौजूद रहे।