



बाबा न्यूज
आगरा। आगरा कॉलेज में विधि के छात्रों के प्रवेश 15 जनवरी तक होंगे। कॉलेज में प्रवेश की प्रक्रिया काफी समय से रुकी हुई थी। इसका अब निस्तारण हो गया है। कई दिनों से भटक रहे छात्रों को इससे राहत मिली है। आगरा कॉलेज, आगरा के प्राचार्य प्रो आरके श्रीवास्तव के अनुसार सत्र 2024-25 एलएलबी एवं बीएएलएलबी (प्रथम वर्ष) में प्रवेश हेतु आवेदन करने की अन्तिम तिथि 15 जनवरी है। उक्त पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थी महाविद्यालय के पोर्टल/वेबसाइटके माध्यम से अपना आवेदन पत्र भर सकते हैं। बताते चले कि आगरा कॉलेज प्रशासन को बार काउंसिसल की ओर से एलएलबी और बीएएलएलबी की अनुमति नहीं मिली थी। बार काउंसिल का कहना था कि पहले फीस को जमा कराया जाए। फीस जमा न होने के कारण कॉलेज को मान्यता नहीं मिल रही थी। अब कालेज की ओर से फीस जमा कराने के बाद प्रवेश प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है।